इलेक्ट्रानिक्स एवं आईटी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ने दिल्ली में अपना जॉब फेयर 2024- “युवा रोजगार मेला” आयोजित किया


16 कंपनियों ने अपनी-अपनी कंपनियों में 1000 से अधिक रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया

Posted On: 29 SEP 2024 7:03PM by PIB Delhi

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारत सरकार के तहत एक स्वायत्त वैज्ञानिक सोसायटी, राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईईएलआईटी) ने आज नई दिल्ली में जनकपुरी में स्थित अपने कार्यालय में जॉब फेयर - "युवा रोज़गार मेला" आयोजित किया। एन आईईएलआईटी के पूर्व छात्रों और छात्रों के लिए प्लेसमेंट के अवसरों की सुविधा के लिए यह जॉब फेयर आयोजित किया गया था। 16 कंपनियों ने अपनी-अपनी कंपनियों में 1000 से अधिक नौकरियों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया। जॉब फेयर के लिए 1300 से अधिक उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001HY2F.jpg 

कौशल अंतर को पाटना

एनआईईएलआईटी के महानिदेशक और एनआईईएलआईटी डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति डॉ. मदन मोहन त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। एनआईईएलआईटी दिल्ली के कार्यकारी निदेशक श्री सुभांशु तिवारी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का उद्घाटन किया और उसके बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image002GFNE.jpg 

अपने उद्घाटन भाषण में डॉ. त्रिपाठी ने हर साल पूरे भारत में एनआईईएलआईटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले जॉब फेयर के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पिछले साल पूरे भारत में एनआईईएलआईटी द्वारा आयोजित जॉब फेयर में कम से कम 6000 ऑफर लेटर दिए गए और इस साल यह संख्या बढ़ने वाली है। जॉब फेयर कुशल छात्रों को संतुष्टिदायक करियर बनाने, संगठनों के विकास में योगदान देने और आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देने के लिए सशक्त बनाते हैं। उन्होंने दिल्ली में जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए एनआईईएलआईटी दिल्ली की टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जॉब फेयर में भाग लेने वाली कंपनियों को भी धन्यवाद दिया।

जॉब फेयर के दौरान प्रतिभागियों के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन, एमईआईटी-वाई के सहायक प्रबंधक श्री मोहम्मद जुनैद द्वारा "सॉफ्ट स्किल्स - सीवी बिल्डिंग" पर एक जानकारीपूर्ण तकनीकी सत्र भी आयोजित किया गया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0031X5C.jpg 

कार्यक्रम के दौरान, टेक महिंद्रा, पेटीएम, फ्रैंकफिन (शावसी ग्लोबल सर्विसेज), एक्सिस बैंक, हिंदुजा हाउसिंग फाइनेंस, एक्सेस हेल्थ केयर, कार्ड एक्सपर्टिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एबिक्स कैश, आई प्रोसेस, पीएनबी मेटलाइफ, सिद्धि इन्फोनेट+सोनी, द खुशबू कंसल्टिंग पार्टनर्स (प्रोफेशनल रिक्रूटमेंट एंड कंसल्टेंट), वीसीओएसएमओएस, कैदोको, श्रीजी एंटरटेनमेंट और रीट्रास इंस्टीट्यूट ऑफ पैरामेडिकल साइंसेज, कंझावला जैसी कंपनियों के लिए प्लेसमेंट डेस्क स्थापित किए गए।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004RIE8.jpg 

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान

पिछले कुछ वर्षों में, एनआईईएलआईटी ने सूचना, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार प्रौद्योगिकी (आईईसीटी) और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में खुद को एक प्रमुख संस्थान के रूप में मजबूती से स्थापित किया है। इसके व्यापक अखिल भारतीय नेटवर्क में 52+ स्वयं/विस्तार केंद्र, कई आगामी केंद्र और 8000+ प्रशिक्षण भागीदार शामिल हैं। इस प्रकार, आइजोल, अगरतला, औरंगाबाद, कालीकट, गोरखपुर, इम्फाल, ईटानगर, केकड़ी, कोहिमा, पटना और श्रीनगर में स्थित 11 घटक इकाइयों के साथ एनआईईएलआईटी रोपड़ (पंजाब) को विशिष्ट श्रेणी के तहत डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया गया है।

जॉब फेयर - "युवा रोज़गार मेला"

जॉब फेयर - "युवा रोज़गार मेला" अपने विद्यार्थियों को समग्र सहायता प्रदान करने के लिए एनआईईएलआईटी की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें उनकी क्षमता निर्माण, कौशल विकास को बढ़ावा देना और प्लेसमेंट सहायता प्रदान करना शामिल है, लेकिन यह इन्हीं तक सीमित नहीं है। एनआईईएलआईटी आने वाले वर्षों में ऐसे और अधिक जॉब फेयर आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

***

एमजी/आरपीएम/केसी/एनकेएस



(Release ID: 2060148) Visitor Counter : 162