उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले विभाग का स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान जारी
Posted On:
28 SEP 2024 7:55PM by PIB Delhi
वर्तमान में जारी, स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के दौरान भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग और इसके संबद्ध/अधीनस्थ कार्यालयों ने निम्नलिखित गतिविधियाँ आयोजित कीं।
सफाई मित्रों के लिए गतिविधियाँ: एनसीडीआरसी, नई दिल्ली ने आज अपने कार्यालय परिसर में अपने सफाई मित्रों और हाउसकीपिंग कर्मचारियों के लिए ध्यान/योग सत्र आयोजित किया। इस सत्र का मार्गदर्शन श्रीमती सुनीता राकेश आनंद, सहायक रजिस्ट्रार ने किया।
एनसीडीआरसी के आवासीय कर्मचारी ध्यान गतिविधियाँ करते हुए
एनसीडीआरसी, नई दिल्ली के हाउसकीपिंग स्टाफ श्रीमती, सुनीता राकेश आनंद, सहायक रजिस्ट्रार के साथ
एनसीडीआरसी, नई दिल्ली में ध्यान/योग सत्र की झलकियां
उसी दिन, राष्ट्रीय आयोग के परिसर का दौरा किया और आयोग के सभी सफाई मित्रों, सुरक्षा गार्डों और अन्य स्टाफ सदस्यों की चिकित्सा जांच की। उन्होंने आयोग के सभी अधिकारियों की शुगर और रक्तचाप की जांच भी की। डॉक्टर ने स्टाफ के सभी सदस्यों को उनके मेडिकल टेस्ट के आधार पर परामर्श भी दिया।
एनसीडीआरसी कार्यालय में डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में चिकित्सा दल
एनसीडीआरसी के एक कर्मचारी का रक्तचाप जांचते डॉक्टर
***
एमजी/आरपीएम/केसी/डीवी
(Release ID: 2059968)
Visitor Counter : 95