कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी नई दिल्ली में कृषि भवन के आसपास “स्वच्छता ही सेवा- 2024” सामूहिक सफाई अभियान में शामिल हुए
प्रविष्टि तिथि:
25 SEP 2024 6:26PM by PIB Delhi
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ विषय पर मनाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा, 2024 अभियान में पूरे देश में फैले अपने सभीअधीनस्थ/संबद्ध/स्वायत्त निकायों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/क्षेत्रीय कार्यालयों के साथ सक्रियता से भाग ले रहा है।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने कृषि भवन का जायजा लिया। इसके बाद वे अपनी टीम के साथ कृषि भवन परिसर के बाहर गए और फुटपाथ पर सफाई अभियान में शामिल हुए। डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने रेहड़ी-पटरी वालों से भी बातचीत की और उन्हें सलाह दी कि वे कचरे को फेंकने के लिए डस्टबिन रखें।


डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने अपनी टीम के साथ इस अभियान में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

“स्वच्छता की भागीदारी” विषय के तहत आज नई दिल्ली स्थित कृषि भवन के गेट नंबर 2 पर ‘मानव श्रृंखला’ बनाई गई। कृषि भवन के परिसर के आसपास विभाग द्वारा वॉकथॉन का भी आयोजन किया गया। इसके बाद कृषि भवन की चारदीवारी के बाहर सफाई अभियान चलाया गया।

*****
एमजी/आरपीएम/केसी/ बीयू/ओपी
(रिलीज़ आईडी: 2059415)
आगंतुक पटल : 69