उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

खाद्य एवं उपभोक्ता कार्य मंत्री ने इंडिया शुगर एंड बायो एनर्जी सम्मेलन में भाग लिया


भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादक और उपभोक्ता है: श्री प्रल्हाद जोशी

चीनी उद्योग को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए किसान-केन्द्रित नीतियां जारी रखनी चाहिए: श्री जोशी

हमारे किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनने की दिशा में अग्रसर हैं: श्री जोशी

Posted On: 26 SEP 2024 6:21PM by PIB Delhi

केन्द्रीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज यहां इंडिया शुगर एंड बायो-एनर्जी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा किए गए नीतिगत बदलाव के कारण, भारत अब विश्व का तीसरा सबसे बड़ा इथेनॉल उत्पादक और उपभोक्ता बन गया है।

इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल (ईबीपी) कार्यक्रम के बारे में बात करते हुए, केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, देश में इथेनॉल उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु कई कदम उठाए गए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “पिछले 10 वर्षों में, इथेनॉल की बिक्री से, चीनी मिलों को अधिक राजस्व प्राप्त हुआ है, इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के उपयोग से ग्रीन हाउस गैसों (जीएचजी) का उत्सर्जन कम हुआ है, बड़े निवेश के अवसर सामने आए हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में नए आसवन संयंत्र स्थापित हुए हैं और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन में योगदान हुआ है।”

इसके अलावा, उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि केन्द्र सरकार एक मज़बूत, टिकाऊ चीनी उद्योग के प्रति प्रतिबद्ध है जो न केवल आर्थिक स्तंभ है, बल्कि भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में भी एक प्रेरक शक्ति है। उन्होंने कहा कि भारत के चीनी और जैव-ऊर्जा क्षेत्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाए रखने के लिए इस उद्योग को नवाचार, सार्वजनिक-निजी भागीदारी और किसान-केन्द्रित नीतियों के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए।

श्री जोशी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में गन्ने की खेती का क्षेत्रफल लगभग 18 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि गन्ना उत्पादन में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि केन्द्र द्वारा किसानों और चीनी उद्योग के हितों की रक्षा के लिए 2018 में चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) पेश किया गया था।

उन्होंने कहा, “एमएसपी की शुरुआत के साथ, किसानों के गन्ने का बकाया अतीत की बात हो गई है। देश में गन्ने के बकाए के लंबित मामले अब तक के सबसे निचले स्तर पर है और चीनी उद्योग के समर्थन से किसानों को 1.14 लाख करोड़ रुपये के कुल बकाये के लगभग 99 प्रतिशत हिस्से के भुगतान किया जा चुका है।”

केन्द्रीय मंत्री ने किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया और कहा, “हमारे किसान अन्नदाता से ऊर्जादाता बनने की दिशा में अग्रसर हैं, जो भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है।” उन्होंने कहा कि कृषि और हरित ऊर्जा के बीच यह तालमेल भारत के लिए एक टिकाऊ और सुदृढ़ भविष्य के निर्माण के लिए आवश्यक है, जो 2070 तक देश के शुद्ध शून्य उत्सर्जन के वैश्विक जलवायु लक्ष्यों के साथ एकीकृत हो। उन्होंने कहा, “हमने समय से पहले ही पेरिस जलवायु समझौते के लक्ष्यों को हासिल कर लिया है।”

श्री जोशी ने कहा कि ब्राजील के बाद भारत गन्ने का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है और इसलिए, दोनों देश इथेनॉल, बायोडीजल, बायोजेट ईंधन आदि जैसे जैव ईंधन के उत्पादन और उपयोग के मामले में सहयोग एवं साझेदारी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बायोएनर्जी, 2जी और 3जी इथेनॉल, ग्रीन हाइड्रोजन और बायो-प्लास्टिक के क्षेत्र में भारी अवसरों को देखते हुए, इस क्षेत्र को जैव ईंधन और फ्लेक्स-फ्यूल प्रौद्योगिकी में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए प्रौद्योगिकी आदान-प्रदान, संयुक्त अनुसंधान एवं विकास को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होंने कहा, "वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के कारण कई नए अवसर उपलब्ध हुए हैं।"

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत एक वैश्विक खाद्य उत्पादन का केन्द्र है। वैश्विक स्तर पर भारत ब्रांड और भारतीय भोजन को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ पैकेजिंग को प्रोत्साहित किया गया है।

इस अवसर पर उपस्थित भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के सचिव श्री संजीव चोपड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छे मानसून के कारण अच्छी फसल की उम्मीद है और जिससे 2024-2025 में चीनी के सीजन में उत्पादन की संभावनाएं बेहतर दिख रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र के हस्तक्षेप और नीतियों के कारण चीनी की कीमतें स्थिर हैं जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

***

एमजी/आरएम/केसी / आर


(Release ID: 2059294) Visitor Counter : 143


Read this release in: English , Urdu