अल्‍पसंख्‍यक कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरण रिजिजू ने मुंबई में जियो-पारसी कार्यशाला में पारसी समुदाय के साथ एक चर्चा सत्र की अध्यक्षता की

Posted On: 14 SEP 2024 10:30PM by PIB Delhi

अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने 14 सितंबर 2024 को केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री किरण रिजिजू की अध्यक्षता में जियो-पारसी कार्यशाला के दौरान पारसी समुदाय के साथ एक चर्चा सत्र का आयोजन किया। अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री, श्री जॉर्ज कुरियन, महाराष्ट्र सरकार में अल्पसंख्यक विकास मंत्री श्री अब्दुल सत्तार,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री इकबाल सिंह लालपुरा और उपाध्यक्ष श्री केरसी के. देबो भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

श्री किरेन रिजिजू ने पारसी समुदाय की समृद्ध विरासत और संस्कृति पर प्रकाश डाला और देश में इस छोटे अल्पसंख्यक समुदायों की जनसंख्या में गिरावट को रोकने के लिए समुदाय की चिंताएं साझा कीं।

जियो पारसी योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय द्वारा संचालित एक अनूठी केंद्रीय क्षेत्र योजना है जिसका उद्देश्य वैज्ञानिक पद्धति और योजनाबद्ध दृष्टिकोण के माध्यम से घटती पारसी आबादी को स्थिर करना है। यह योजना मानक चिकित्सा प्रक्रियाओं के तहत चिकित्सा सहायता के लिए पारसी जोड़ों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह बच्चों की देखभाल और बुजुर्गों की देखभाल के लिए वित्तीय सहायता भी प्रदान करता है।

मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार के ऐसे प्रयासों और विशिष्ट योजनाओं से भविष्य में समुदाय को और अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है। उन्होंने ने पारसी समुदाय से अपील की कि वे इस योजना का लाभ उठाकर एक मजबूत समाज बनाएं और राष्ट्र को मजबूत बनाने में सरकार का सहयोग करें।

मंत्री महोदय ने देश के विकास में पारसी समुदाय की भूमिका की सराहना की और कहा कि इस दृष्टिकोण को आगे भी जारी रखने के लिए देश को और अधिक पारसी समाज के लोगों की जरूरत है।

सरकार पारसी समुदाय की जनसंख्या बढ़ाने के लिए पारसी दम्पतियों को बच्चों की चिकित्सा देखभाल और बुजुर्गों की देखभाल के लिए आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

मंत्री महोदय ने पारसी समुदाय के प्रतिनिधियों से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं/पहलों का लाभ उठाने और उच्च शिक्षा और व्यवसाय के लिए एनएमडीएफसी से ऋण लेने का अनुरोध किया।

मंत्री महोदय ने महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक विकास मंत्री से अनुरोध किया कि वे भविष्य में इस सबसे छोटे अल्पसंख्यक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ आगे की चर्चा जारी रखें और इस समुदाय की समस्याओं को हल करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने पर विचार करें।

**********

एमजी/एआर/डीवी


(Release ID: 2059244) Visitor Counter : 63


Read this release in: English , Urdu