पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएक्यूएम की जीआरएपी उप-समिति ने दिल्ली-एनसीआर की वर्तमान वायु गुणवत्ता की समीक्षा की


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा उपलब्ध कराए गए शाम 4 बजे के एक्यूआई बुलेटिन के अनुसार, आज दिल्ली का दैनिक औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 235 दर्ज किया गया

Posted On: 25 SEP 2024 6:27PM by PIB Delhi

जीआरएपी के संचालन के लिए सीएक्यूएम उप-समिति ने वर्तमान वायु गुणवत्ता परिदृश्य के साथ-साथ मौसम संबंधी स्थितियों और आईएमडी/आईआईटीएम द्वारा उपलब्ध कराए गए वायु गुणवत्ता सूचकांक के पूर्वानुमान का जायजा लिया।

उप-समिति ने उल्लेख किया कि दिल्ली का औसत एक्‍यूआई पहले से ही सुधार के संकेत दे रहा है, जो 5 बजे तक 232 तक पहुँच गया है और समय के साथ और सुधार होने की उम्मीद है। आईएमडी/आईआईटीएम के पूर्वानुमान के अनुसार, आज और आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे दिल्ली के कुल एक्‍यूआई में और सुधार होकर इसे ‘मध्यम’ श्रेणी में लाने में मदद मिलेगी।

समग्र वायु गुणवत्ता परिदृश्य और संबंधित पहलुओं की व्यापक समीक्षा के बाद, उप-समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जीआरएपी के चरण-I के तहत कार्रवाई करने से पहले स्थिति को एक या अधिक दिनों तक देखा जाएगा। उप-समिति आगे के निर्णयों के लिए स्थिति पर कड़ी नजर रखेगी।

***

एमजी/एआर/जीके


(Release ID: 2058807) Visitor Counter : 77


Read this release in: English , Urdu , Tamil