संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक प्राथमिकता विनियमन, 2018 की समीक्षा संबंधी परामर्श पत्र पर टिप्पणियां/प्रतिटिप्पणियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि को बढाया गया
Posted On:
25 SEP 2024 3:55PM by PIB Delhi
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने "दूरसंचार वाणिज्यिक संचार ग्राहक प्राथमिकता विनियमन, 2018 की समीक्षा" संबंधी एक परामर्श पत्र जारी किया है। हितधारकों द्वारा परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2024 है और जवाबी टिप्पणियां 9 अक्टूबर 2024 तक प्रस्तुत की जा सकती है।
हितधारकों से टिप्पणियां प्रस्तुत करने के लिए समय बढ़ाने हेतु प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कि यह पत्र बहुत व्यापक और विस्तृत है और इस पर व्यापक विचार-विमर्श की जरूरत है और चर्चा तथा जवाब देने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है, यह निर्णय लिया गया है कि परामर्श पत्र में उठाए गए मुद्दों पर टिप्पणियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर, 2024 तक और प्रतिटिप्पणियां 16 अक्टूबर, 2024 तक बढ़ा दी जाएं।
टिप्पणियां और प्रति टिप्पणियां, इलेक्ट्रॉनिक रूप में, ट्राई की वेबसाइट advqos@trai.gov.in पर निर्धारित टेम्पलेट में भेजी जा सकती है। किसी भी स्पष्टीकरण/जानकारी के लिए, श्री जयपाल सिंह तोमर, सलाहकार (क्यूओएस-II) से ई-मेल advqos@trai.gov.in पर संपर्क किया जा सकता है।
अंतिम तिथियों को अब और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
***
एमजी/आईएम/एसके
(Release ID: 2058681)
Visitor Counter : 131