सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

जीडीपी और सीपीआई पर पूर्वानुमानकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों के साथ 24 सितंबर, 2024 को मुंबई में चर्चा हुई

Posted On: 25 SEP 2024 9:17AM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएमपीआई) ने 24 सितंबर, 2024 को मुंबई में जीडीपी और सीपीआई के लिए पूर्वानुमानकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों के साथ वार्ता की। इस दौरान आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ, मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी. अनंत नागेश्वरन, भारत के प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य श्री नीलेश शाह, प्रमुख अर्थशास्त्री श्री गणेश कुमार, राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग की सदस्य, सुश्री इला पटनायक, पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार श्री दीपक मिश्रा औऱ आईसीआईआर के निदेशक भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई), सिटीबैंक, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल एएमसी, सुनिधि सिक्योरिटीज और फाइनेंस लिमिटेड, ब्लूमबर्ग इकोनॉमिक्स, निर्मल बैंग इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, निर्मल बैंग, आरबीएल बैंक, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज, मोर्गन स्टैनली, नोमुरा, आईसीआईसी बैंक, आईसीआईसी बैंक लिमिटेड जैसे विभिन्न संगठनों/संस्थाओं के 50 से अधिक पूर्वानुमानकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में सचिव डॉ. सौरभ गर्ग  ने मंत्रालय द्वारा जारी किए गए विभिन्न मैक्रो-आर्थिक संकेतकों का उल्लेख किया और जीडीपी, सीपीआई और आईआईपी के लिए आरंभिक वर्ष संशोधन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने प्रतिभागियों को जारी संकेतकों पर टाइम सीरीज़ डेटा की आसान पहुंच के लिए हाल ही में शुरू किए गए ईसंख्यिकी पोर्टल के बारे में भी सूचित किया। मंत्रालय के सचिव ने अधिकारियों को बताया कि मंत्रालय, निजी क्षेत्र निवेश को लेकर संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए वेब-आधारित कैपेक्स सर्वेक्षण लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

इसके बाद, जीडीपी और सीपीआई के आधार संशोधन अभ्यासों औऱ मौजूदा प्रक्रियाओं पर विस्तृत जानकारी देते हुए दो विषय विशेष प्रस्तुतियां भी दी गईं। मुख्य आर्थिक सलाहकार डॉ. वी अनंत नागेश्वरन ने मंत्रालय के सीएपीईएक्स सर्वेक्षण की पहल की सराहना की। ईएसी-पीएम सदस्य, कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी के एमडी श्री नीलेश शाह ने मंत्रालय को डेटा की सटीकता को सुनिश्चित करने और रिलीज के समय में देरी को कम करने की प्रक्रिया में सुधार के लिए उपाय करने का परामर्श दिया।

भारत सरकार के आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव श्री अजय सेठ ने बेहतर स्पष्टता, निवेश, व्यापार और नीति निर्णयों के लिए समय पर और निरंतरता के साथ डेटा की उपलब्धता का सुझाव दिया। उन्होंने बेहतर डेटा गवर्नेंस के लिए उन्नत तकनीकों का उपयोग करने की जरूरत पर बल दिया।

इसके बाद एक विभिन्न पहलुओं पर खुले मंच पर चर्चा हुई, जिसमें पूर्वानुमानकर्ताओं और अर्थशास्त्रियों की उत्साहजनक भागीदारी देखी गई। चर्चा के आधार पर निम्नलिखित प्रमुख सुझाव सामने आए:

  • उपभोक्ता मूल्य सूची और अन्य मैक्रो-आर्थिक संकेतकों के लगातार बेस संशोधन को सुनिश्चित करने के लिए निरंतर घरेलू खर्च खपत सर्वेक्षण किए जा सकते हैं। उपयोगकर्ताओं द्वारा चेन लिंकिंग के लिए पुरानी सूचियों की उपलब्धता का भी अनुरोध किया गया।
  • नगरीय/ग्रामीण, जिला घरेलू उत्पादों आदि जैसे विभाजनों के संदर्भ में जीडीपी के आवलोकन पर भी विशेष ध्यान दिया जा सकता है।
  • जीडीपी के अनुमान में असमानता को कम करने के लिए दो तरीकों के साथ कोशिशें की जा सकती हैं।
  • सीपीआई की संशोधित श्रृंखला में सेवाओं की बेहतर उपलब्धता की संभावना पर काम किया जा सकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं और आवास सूची के लिए डेटा संग्रहण की प्रक्रिया को समझने के लिए ऐसे अधिक संवाद कार्यक्रम किए जाने का अनुरोध भी किया गया।
  • कोर इन्फ्लेशन की समान समझ के लिए, मंत्रालय कोर इन्फ्लेशन के संकलन के बारे में और जांच कर सकता है।
  • जीडीपी डेटा जारी करने में लगने वाले समय को कम किया जा सकता है। उपयोगकर्ताओं को उसी दिन विश्लेषण के लिए पर्याप्त समय प्रदान करने के लिए, इन सूचियों का जारी करने का समय बदला जा सकता है।
  • डेटा में संरूपता सुनिश्चित करने के लिए सीपीआई से कामगार द्वारा प्रदान किए जाने वाले स्थान को बाहर रखा जा सकता है। हाउसिंग इंडेक्स के संकलन की प्रक्रिया पर दोबारा काम किया जा सकता है।

प्रतिभागियों ने इस वार्ता कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए मंत्रालय की पहल की सराहना की, जिससे उपयोगकर्ताओं के बीच अधिक स्पष्टता और बेहतर समझ कायम हो पाई। उन्होंने मंत्रालय को इसी प्रकार के और कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया।

*********

एमजी/एआर/एनएस


(Release ID: 2058474) Visitor Counter : 205


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil