संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार क्षेत्र के ओईएम, टीएसपी और टेली-इलेक्ट्रॉनिक इको-सिस्टम पर एसएसी की बैठक आयोजित की


बैठक का फोकस भारत को दूरसंचार उत्पादों के विनिर्माण का केंद्र बनाने और कारोबारी सुगमता पर था

विश्व भर में स्वदेशी दूरसंचार उपकरण के विक्रय के लिए विनिर्माण का इको-सिस्टम बनाने की दिशा में पहल के लिए शुरू से अंत तक सरकारी समर्थन का आश्वासन दिया

Posted On: 24 SEP 2024 8:00PM by PIB Delhi

संचार और उत्‍तर पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज संचार राज्य मंत्री डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी के साथ दूरसंचार क्षेत्र के मूल उपकरण निर्माताओं (ओईएम), दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) और टेली-इलेक्ट्रॉनिक इको-सिस्टम पर हाल ही में गठित हितधारक सलाहकार समिति (एसएसी) के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।

बैठक का फोकस भारत को दूरसंचार उत्पादों के विनिर्माण का केंद्र बनाने और कारोबारी सुगमता पर था। इस संबंध में, उन्होंने कहा कि सभी उद्योग क्षेत्रों, दूरसंचार सेवा प्रदाताओं, दूरसंचार उद्योग संघों, वैश्विक और स्थानीय निर्माताओं को भारत को दुनिया के लिए दूरसंचार विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए मिलकर काम करना चाहिए। संचार मंत्रालय सभी अपेक्षित सहायता प्रदान करेगा और 'दूरसंचार विनिर्माण क्षेत्र' की स्थापना को साकार करने के लिए उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करेगा। श्री सिंधिया ने बताया कि देश में दूरसंचार उत्पादों के स्वदेशी विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार द्वारा पीएलआई सहित कई योजनाएं और प्रोत्साहन पहले से ही हैं। उन्होंने कहा, इन सभी प्रयासों का उद्देश्य 'भारत को एक उत्पाद विनिर्माण राष्ट्र' बनाना और 'मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड फॉर टेलीकॉम प्रोडक्ट' के विजन को बढ़ावा देना है।

बैठकों में पहले उठाए गए मुद्दों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। टीएसपी के साथ बैठक में, श्री सिंधिया ने जोर देते हुए कहा कि उन्हें मानकों को वैश्विक स्तर के अनुरूप बनाए रखना चाहिए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टेलीमार्केटिंग या बल्क मैसेज के जरिए ग्राहकों को किसी भी तरह की "असुविधा" स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि उपयोगकर्ताओं को स्वीकार करने या न करने का विकल्प अवश्य प्रदान किया जाना चाहिए। उन्होंने टीएसपी से उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सेवा प्रदान करने पर जोर दिया।

श्री सिंधिया ने टीएसपी से उन कंपनियों को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया, जिनके दूरसंचार उत्पाद वे उपयोग करते हैं, वे भारत में ही उनका विनिर्माण स्थापित करें। उन्होंने उन्हें अधिक सुरक्षित दूरसंचार वातावरण के लिए सुरक्षा संबंधी विनियमों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुपालन की वास्तुकला तैयार करने की पहल करने का भी सुझाव दिया।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज तीनों एसएसी की बैठक के प्रतिनिधियों को दुनिया को बेचने के लिए स्वदेशी दूरसंचार उपकरण विनिर्माण का एक इको-सिस्टम बनाने की दिशा में पहल के लिए पूर्ण सरकारी समर्थन का आश्वासन दिया।

अपनी बैठक में दूरसंचार इलेक्ट्रॉनिक्स इकोसिस्टम पर गठित एसएसी ने भारत में अपना आरएंडडी और आईपी के सृजन संबंधी इको-सिस्टम वाली वैश्विक विनिर्माण सुपर दिग्गज बनाने पर चर्चा की। भारत में परीक्षण और प्रमाणन के लिए एक राष्ट्र-एक मानक और पीपीपी-एमआईआई योजना (सार्वजनिक खरीद वरीयता-मेक इन इंडिया) पर नीतिगत मुद्दों को हल करने के लिए भी विचार-विमर्श किया गया।

सलाहकार समितियों में उद्योग जगत के दिग्गजों ने श्री सिंधिया को उनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए और दूरसंचार क्षेत्र के विकास के लिए एक उत्पादक और अभिनव वातावरण को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार विभाग को धन्यवाद दिया।

श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दूरसंचार विभाग को इससे संबंधित विभिन्न मामलों पर मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए छह अलग-अलग हितधारक सलाहकार समितियों (एसएसी) का गठन किया था। उद्योग जगत के चिंतनशील दिग्गज, शीर्ष सीईओ, शिक्षाविद, अनुसंधानकर्ता, उद्यमी और स्टार्ट-अप छह सलाहकार समितियों (एसएसी) के सदस्य हैं।

[अधिक जानकारी के लिए दूरसंचार विभाग के हैंडल का अनुसरण करें :-

X - https://x.com/DoT_India

इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/department_of_telecom?igsh=MXUxbHFjd3llZTU0YQ==

फेसबुक  - https://www.facebook.com/DoTIndia

यूट्यूब - https://www.youtube.com/@departmentoftelecom]

 

 

***

एमजी/एआर/एसकेएस/एसएस



(Release ID: 2058404) Visitor Counter : 99


Read this release in: English , Urdu