वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दिन हितधारकों के साथ अनेक बैठकों और बातचीत में शामिल हुए

Posted On: 23 SEP 2024 7:50PM by PIB Delhi

केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले दिन आज 23 सितंबर, 2024 को सिडनी में विभिन्न हितधारकों के साथ अनेक सार्थक बैठकें कीं।

मंत्री महोदय बिजनेस काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित एक बिजनेस गोलमेज सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें ऑस्ट्रेलिया और भारत के अनेक जाने-माने सीईओ ने भाग लिया। मंत्री महोदय ने भारत में निरंतर तेज आर्थिक विकास की बदौलत उपलब्‍ध अपार कारोबारी संभावनाओं का पता लगाने के लिए ऑस्ट्रेलिया की औद्योगिक हस्तियों को आमंत्रित किया।

मंत्री महोदय ने ऑस्ट्रेलियाई पेंशन फंडों के वरिष्ठ प्रतिनिधियों से भी भेंट की। इस दौरान चर्चाएं भारत सरकार की सटीक नीतियों और सुधार एजेंडे पर केंद्रित रहीं जिससे निवेशकों का विश्वास काफी बढ़ गया है। मंत्री महोदय ने भारतीय बाजार में नवीकरणीय ऊर्जा, विनिर्माण, शिक्षा, फिनटेक, एग्रीटेक जैसे उभरते सेक्‍टरों में और भी अधिक निवेश करने को प्रोत्साहित किया।

मंत्री महोदय ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों के बारे में ऑस्ट्रेलिया की खनिज परिषद की सीईओ सुश्री तानिया कॉन्स्टेबल के साथ सार्थक बैठक की। मंत्री महोदय ने भारत में तटीय पर्यटन को बढ़ावा देने के अवसरों का पता लगाने के लिए क्रूज लाइन्स इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रबंध निदेशक श्री जोएल काट्ज से भी भेंट की। मंत्री महोदय ने एयरट्रंक के संस्थापक और सीईओ श्री रॉबिन खुदा के साथ बातचीत की और भारत में डिजिटलीकरण में व्‍यापक वृद्धि के साथ-साथ भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डेटा अवसंरचना क्षेत्र में आपसी सहयोग की व्‍यापक संभावनाओं पर भी चर्चा की।

सेंटर फॉर ऑस्ट्रेलिया-इंडिया रिलेशंस ने अपने निदेशक नेटवर्क के सदस्यों के साथ मंत्री महोदय के सम्मान में लंच का आयोजन किया।

मंत्री ने भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित स्वागत समारोह में भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। उन्होंने पैरामट्टा में बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की और वर्ष 2022 में इस मंदिर में अपने पिछले आगमन को स्‍मरण किया। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष माननीय सांसद डॉ. एंड्रयू चार्लटन और एनएसडब्ल्यू लेजिसलेचर के सदस्य एवं एनएसडब्ल्यू पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के सह-अध्यक्ष माननीय वारेन किर्बी भी उपस्थित थे।

24 सितंबर 2024 को एडिलेड के लिए रवाना होने से पहले मंत्री महोदय के आधिकारिक द्विपक्षीय कार्यक्रमों में न्यू साउथ वेल्स की संसद में ऑस्ट्रेलिया-भारत बिजनेस काउंसिल (एआईबीसी) और एनएसडब्ल्यू पार्लियामेंट्री फ्रेंड्स ऑफ इंडिया द्वारा उनके सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह भी शामिल है। इस कार्यक्रम में अनेक राजनीतिक गणमान्यजनों और प्रमुख कारोबारी प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

***

एमजी/एआर/वीएस




(Release ID: 2058127) Visitor Counter : 189


Read this release in: English , Urdu , Marathi