उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने स्वास्थ्य जांच, नारा लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करके 'स्वच्छता ही सेवा-2024' अभियान जारी रखा है

Posted On: 23 SEP 2024 6:56PM by PIB Delhi

भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 को सातवें दिन भी जारी रखा है। उपभोक्ता कार्य विभाग के साथ-साथ इसके अधीनस्थ/स्वायत्त/वैधानिक निकायों में आज विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं।

आज, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) प्रशिक्षण विंग यानी राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस), नोएडा ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच और कल्याण शिविर की पेशकश करते हुए सफाई मित्र सुरक्षा शिविर की मेजबानी की। शिविर में करीब 70 सफाई मित्रों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में माननीय राज्य मंत्री श्री. बीएल वर्मा ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक श्री प्रमोद कुमार के साथ की। अपने उद्घाटन भाषण में, माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री ने हमारे दैनिक जीवन में स्वच्छता की महत्वपूर्ण भूमिका पर बल दिया। उन्होंने स्वच्छता को हमारे चरित्र और हमारी दैनिक संस्कृति के बुनियादी हिस्से के रूप में विकसित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। माननीय राज्य मंत्री महोदय ने राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस) नोएडा के परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत एक पेड़ भी लगाया और भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) और विभाग के सफाई मित्रों को सुरक्षा किट वितरित की।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस), नोएडा में आयोजित सफाई मित्र शिविर की झलक।

उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में माननीय राज्य मंत्री श्री बीएल वर्मा द्वारा राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस), नोएडा में सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण।

माननीय उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में राज्य मंत्री श्री बीएल वर्मा राष्ट्रीय मानकीकरण प्रशिक्षण संस्थान (एनआईटीएस), नोएडा में एक पेड़ मां के नाम (प्लांट4मदर) अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कर रहे हैं।

एनटीएच जयपुर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर: 23 सितंबर 2024 को उपभोक्ता कार्य विभाग (डीओसीए) के अन्य संलग्न और अधीनस्थ कार्यालयों, अर्थात् एनटीएच जयपुर, आरआरएसएल बैंगलोर और आरआरएसएल, भुवनेश्वर में भी सफाई मित्र सुरक्षा शिविर आयोजित किए गए। ये शिविर विशेष रूप से इन संगठन के स्वच्छता स्टाफ सदस्यों और अस्थायी आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए थे। इस पहल का उद्देश्य इन आवश्यक सफाई मित्रों के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करना था, जो हमारी सुविधा की स्वच्छता और दक्षता बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संपूर्ण स्वास्थ्य जांच करने के लिए चिकित्सा पेशेवर मौजूद थे और कर्मचारियों की प्रतिक्रिया अत्यधिक उत्साहजनक थी।

आरआरएसएल बैंगलोर के उप निदेशक ने स्वच्छता और सार्वजनिक स्वास्थ्य में उनके अमूल्य योगदान के लिए सफाई मित्रों को सम्मानित किया। प्रशंसा के प्रतीक के रूप में, प्रत्येक सफाई मित्र को उनके समर्पण और कड़ी मेहनत का सम्मान करने के लिए एक तौलिया प्रदान करके सम्मानित किया गया।

23 सितंबर, 2024 को एनटीएच, जयपुर में स्वास्थ्य जांच का आयोजन किया गया

कार्यालय के सफाई कर्मचारियों के साथ आरआरएसएल बैंगलोर के उप निदेशक

आरआरएसएल, फ़रीदाबाद में साबुन वितरण: समुदाय में स्वच्छता और सफाई को प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए, आरआरएसएल फ़रीदाबाद ने आज हाथ की स्वच्छता और सफाई के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने सफाई कर्मचारियों के बीच साबुन की टिकियाँ वितरित कीं।

सफाई कर्मचारी अपने कार्यालय/कार्यस्थल पर साबुन प्राप्त कर रहे हैं

स्वच्छता अभियान: आरआरएसएल, नागपुर ने अपने आस-पास के पार्क क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने मिलकर पार्क की सफाई की।

आरआरएसएल नागपुर के कर्मचारी अपने कार्यालय के पास पार्क की सफाई करते हुए

नारा लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिता: उपभोक्ता कार्य विभाग (डीओसीए) की स्वायत्त संस्था, भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस), कोलकाता शाखा कार्यालय-I ने आज शहर में कार्यालय परिसर में सफाई अभियान सहित विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं और शहर के विभिन्न स्कूलों में नारा और पेंटिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया।

 

 

भारत मानक ब्यूरो (बीआईएस), कोलकाता शाखा कार्यालय ने कोलकाता के तीन स्कूलों में पेंटिंग और नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया

***

एमजी/एआर/एमकेएस/एसएस



(Release ID: 2058051) Visitor Counter : 125


Read this release in: Tamil , English , Urdu