युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्‍द्र यादव ने एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय, मुंबई परिसर में “विकसित भारत के लिए युवा शक्ति” महाराष्ट्र अध्याय की शुरुआत की


युवाओं को विकसित भारत की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए: केन्‍द्रीय पर्यावरण मंत्री

सरकार आज के युवाओं को कल के प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए तैयार कर रही है: श्री भूपेन्‍द्र यादव

Posted On: 23 SEP 2024 3:43PM by PIB Delhi

"सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हमारी 'अमृत पीढ़ी' इस परिवर्तनकारी युग के फलों का आनंद लेने के लिए तैयार हो। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार सृजन और उद्यमशीलता की महत्वाकांक्षाओं को बढ़ावा देने पर ध्यान केन्‍द्रित करके, सरकार आज के युवाओं को कल के प्रगतिशील भारत के निर्माण के लिए तैयार कर रही है," केन्‍द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्‍द्र यादव ने यह बात कही। वे आज मुंबई में श्री विले पार्ले केलवाणी मंडल (एसवीकेएम) के नारसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) द्वारा आयोजित विकसित भारत के लिए युवा शक्ति में छात्रों को संबोधित कर रहे थे।

अपने मुख्य भाषण में, श्री भूपेन्‍द्र यादव ने युवा शक्ति और प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण में इसके महत्व के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "भारत के युवा करिश्‍माई और दृढ़ हैं, और भारत के वैश्विक तौर पर अग्रणी बनने का मार्ग उनके कंधों पर टिका है। जैसे-जैसे हम पर्यावरणीय स्थिरता और जलवायु लचीलेपन की दिशा में काम करते हैं, युवा शक्ति को हरित और अधिक टिकाऊ भविष्य को बढ़ावा देने में नेतृत्व करना चाहिए।" उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार का लक्ष्य युवा ऊर्जा को एक शक्तिशाली शक्ति में बदलना है जो भारत के टिकाऊ भविष्य को रोशन करे।

मंत्री ने विकसित भारत का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए आर्थिक सुधारों के महत्वपूर्ण महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने आर्थिक परिदृश्य को बदलने और विभिन्न क्षेत्रों में स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई पहलों पर प्रकाश डाला। सुधारों में सबसे महत्वपूर्ण है जन विश्वास विधेयक, जिसमें विनियमनों को सुव्यवस्थित करने के लिए तैयार किए गए 183 प्रावधान शामिल हैं। मंत्री ने अनेक अनावश्यक अनुपालन आवश्यकताओं को हटाने, व्यवसायों के लिए प्रक्रियाओं को काफी सरल बनाने और विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देने की ओर भी इशारा किया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि सरकार विभिन्न पहलों के माध्यम से खेलों को बढ़ावा देने के लिए भी प्रतिबद्ध है।

उन्होंने कहा, "आर्थिक विकास को सुविधाजनक बनाने के लिए सरकार ने गतिशक्ति पहल शुरू की है, जिसका उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) के विकास के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।" खेल और युवा कार्य मंत्री ने विशेष रूप से, स्टार्टअप इकोसिस्टम में की गई उल्लेखनीय प्रगति का उल्लेख किया, जिसमें उद्यमिता के लिए सरकार के समर्थन पर प्रकाश डाला गया।

मंत्री ने सभी सरकारी नीतियों में स्थिरता और निरंतरता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा, "एक सफल स्टार्टअप संस्कृति के लिए, हमें एक परिपत्र अर्थव्यवस्था पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसमें प्रयुक्त तेल, रबर, ई-कचरा और ठोस कचरे के प्रबंधन में टिकाऊ प्रथाएँ शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए ग्रीन फंड की स्थापना महत्वपूर्ण है।"

वर्ष 2070 तक शुद्ध शून्य उत्सर्जन के लिए सरकार के दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए, मंत्री ने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और पर्यावरण को बेहतर बनसने को बढ़ावा देने वाले उपायों को लागू करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने नागरिकों से एकल-उपयोग वाले प्लास्टिक से परहेज करने और जिम्मेदार उपभोग और आत्म-अनुशासन की मानसिकता अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने युवाओं को टिकाऊ प्रथाओं के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रोत्साहित किया, क्योंकि उनकी भागीदारी भारत के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।

इस आयोजन के प्रभाव और महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री यादव ने जोर देकर कहा, "युवाओं के लिए सतत विकास में बदलाव लाने का समय आ गया है, और यह वास्तव में विकसित भारत की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा सकता है। युवाओं को आज एनएमआईएमएस में किए गए वृक्षारोपण की तरह अधिक वृक्षारोपण की पहल करनी चाहिए, साथ ही स्वच्छ ऊर्जा अभियान चलाना चाहिए और स्थानीय समुदायों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करना चाहिए।

कार्यक्रम के दौरान युवा कार्य और खेल मंत्री ने 'एक पेड़ मां के नाम' पहल के तहत वृक्षारोपण समारोह में भाग लिया।

एनएमआईएमएस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रमेश भट्ट ने अपने स्वागत भाषण में इस बात पर जोर दिया कि, एनएमआईएमएस में हम अपने छात्रों को समृद्ध और टिकाऊ राष्ट्र के निर्माण के लिए आवश्यक कौशल और ज्ञान से लैस करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एसवीकेएम के अध्यक्ष और कुलाधिपति श्री अमरीश पटेल ने वृक्षारोपण पहल के माध्यम से पर्यावरण और समाज के प्रति अपने योगदान के बारे में बताया।

प्रधानमंत्री के "ज्वाइन माई भारत" अभियान के एक आकर्षक वीडियो क्लिप के साथ हुआ, जिसमें भारत की विकास यात्रा में युवाओं की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित किया गया। इस कार्यक्रम में युवा महिला उपलब्धि प्राप्त करने वाले, प्रमुख यूट्यूब प्रभावशाली लोग और छात्र जलवायु परिवर्तन, हरित पहल और भारत के भविष्य के दृष्टिकोण पर चर्चा करने के लिए एक साथ आए।

***

एमजी/एआर/केपी/एसएस  



(Release ID: 2057992) Visitor Counter : 174


Read this release in: Tamil , English , Urdu , Marathi