रक्षा मंत्रालय
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जयपुर में सैनिक स्कूल का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे
Posted On:
22 SEP 2024 6:30PM by PIB Delhi
रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह 23 सितंबर, 2024 को राजस्थान में जयपुर में सैनिक स्कूल का औपचारिक तौर पर उद्घाटन करेंगे। यह गैर-सरकारी संगठनों, राज्य सरकारों और निजी स्कूलों के साथ साझेदारी में देश भर में 100 नए सैनिक स्कूल स्थापित करने के सरकार के विजन का हिस्सा है। ये नए स्कूल पहले से ही चल रहे 33 सैनिक स्कूलों के अतिरिक्त होंगे।
रक्षा मंत्रालय ने साझेदारी मोड के तहत 45 नए सैनिक स्कूलों को मंजूरी दी है। ये नए स्कूल, संबंधित शिक्षा बोर्डों से संबद्ध होने के अलावा, सैनिक स्कूल सोसाइटी के तत्वावधान में काम करेंगे और नियमों और विनियमों का पालन करेंगे। अपने नियमित संबद्ध बोर्ड पाठ्यक्रम के अलावा, वे सैनिक स्कूल पैटर्न के छात्रों को अकादमिक प्लस पाठ्यक्रम की शिक्षा प्रदान करेंगे।
सितंबर 2023 में, सैनिक स्कूल सोसायटी ने श्री भवानी निकेतन पब्लिक स्कूल, जयपुर में एक नए सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए श्री भवानी निकेतन शिक्षा समिति के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे। स्कूल ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष में काम करना शुरू कर दिया है।
***
एमजी/एआर/एसकेएस
(Release ID: 2057657)
Visitor Counter : 371