उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री, श्री प्रल्हाद जोशी 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के दौरान उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के कार्यालय का निरीक्षण किया
Posted On:
22 SEP 2024 12:48PM by PIB Delhi
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद वेंकटेश जोशी ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण और सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय राज्य मंत्री श्री बी.एल. वर्मा और उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम के साथ दिनांक 20.09.2024 को खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के कैंटीन और विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया। केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कार्यालय परिसर के कमरों, कैंटीन और सामान्य स्थलों की सफाई की आवश्यकता पर बल दिया।
श्री राजेंद्र कुमार, संयुक्त सचिव ने उसी दिन डीएफपीडी और इसके पीएसयू/ संलग्न/ अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एक बैठक की, जिसमें उन्होंने विशेष अभियान 4.0 की तैयारियों की चर्चा की और एसएचएस-2024 के अंतर्गत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधितों मुद्दों का समयबद्ध रूप से निपटारा करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने और एससीडीपीएम और एसएचएस पोर्टल पर डेटा को नियमित रूप से अपडेट करने के लिए कहा।
विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 20.09.2024 को कृषि भवन से लेकर जंतर मंतर तक आयोजित वॉकथॉन और प्लॉगिंग में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। उन्होंने जंतर-मंतर जाते समय सड़कों और फुटपाथों पर से कूड़ा उठाया और उसे नीले और हरे कूड़ेदान में डाला।
भारतीय अनाज भंडारण प्रबंधन और अनुसंधान संस्थान (आईजीएमआरआई), हापुड़ के कर्मचारियों ने स्टाफ कॉलोनी के पास मेरठ रोड पर सड़क के किनारे सफाई अभियान चलाया
वेयरहाउसिंग विकास एवं विनियामक प्राधिकरण (डब्ल्यूडीआरए) ने राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय और जी. जी. एस. एस. स्कूल में सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया और एक स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कियाकिया|
राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में दिनांक 20.09.2024 को स्वच्छता शपथ लिया गया
केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) ने 20.09.2024 को स्वच्छता ही सेवा-2024 की पहल के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान के भाग के रूप में एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतिभागियों को, विशेष रूप से बच्चों को, स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व को बढ़ावा देने में शामिल करना, साथ ही साथ स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना है।
विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई द्वारा जिला पार्क के सड़क किनारे की सफाई और नासिक के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा रेलवे ट्रैक की सफाई की गई
भारतीय खाद्य निगम मुख्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी सिकंदरा लेन के स्वच्छता लक्षित इकाई साइट का दौरा किया और एनडीएमसी कर्मचारियों के साथ मिलकर चयनित ब्लैकस्पॉट का निरीक्षण किया
असम क्षेत्र के अंतर्गत एफसीआई खाद्य भंडारण डिपो, एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, रांची और एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय (पूर्व) कोलकाता के कर्मचारियों ने सफाई मित्रों के साथ मिलकर ब्लैकस्पॉट कचरा हटाने में अपना योगदान दिया। एफसीआई क्षेत्रीय कार्यालय, गुजरात के कर्मचारियों ने अपने कार्यालय के अंदर/ बाहर सफाई अभियान चलाया। कर्नाटक क्षेत्र के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों के लिए एक चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर भी आयोजन किया गया जिससे प्रतिभागियों को स्वास्थ्य समस्याओं और स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक किया जा सके। कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के अंतर्गत आयोजित वॉकथॉन में भी हिस्सा लिया।
भारतीय खाद्य निगम के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सचित्र झलकियां
विभाग अपने सार्वजनिक उपक्रमों/ संबद्ध और अधीनस्थ कार्यालयों में अपने अधिकारियों/ कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
*******
एमजी/एआर/एके/डीके
(Release ID: 2057553)
Visitor Counter : 202