उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग का ‘स्वच्छता ही सेवा-2024’ अभियान जारी

Posted On: 22 SEP 2024 12:58PM by PIB Delhi

भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग ने अपने विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों, संबद्ध और स्वायत्त कार्यालयों में आज स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का 5वां दिन मनाया, जिसका विषय था "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता"

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत उपभोक्ता मामले विभाग ने "स्वच्छता ही सेवा 2024" के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य कार्यक्रम 21 सितंबर 2024 को एनटीएच, गाजियाबाद के सहयोग से राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच) में आयोजित किया गया। इसमें उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव सुश्री निधि खरे ने वृक्षारोपण अभियान का नेतृत्व किया और एक पौधा लगाया। विभाग और एनटीएच के वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अभियान में शामिल हुए। इसमें परिसर के अंदर वृक्षारोपण, सौंदर्यीकरण और झाड़ियों की छंटाई शामिल थी। अधिकारियों की उपस्थिति ने पर्यावरण स्थिरता और सौंदर्यीकरण प्रयासों के लिए विभाग की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक इसके लिए समर्पण का प्रदर्शन किया और स्वच्छता ही सेवा 2024 के अनुरूप स्वच्छ और हरित पर्यावरण में योगदान दिया। इस आयोजन में विभाग द्वारा एनटीएच, गाजियाबाद परिसर में लगभग 80 पौधे लगाए गए। विभाग और उसके अधीनस्थ, स्वायत्तसंबद्ध कार्यालयों ने सामूहिक रूप से आज लगभग 925 पेड़ लगाए हैं।

(सचिव सुश्री निधि खरे उपभोक्ता मामले विभाग के अधिकारियों के साथ)

 

भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस): बीआईएस मुख्यालय ने 40 पेड़ लगाए हैं। बीआईएस के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल लगभग 500 पेड़ लगाए गए ।

राष्ट्रीय परीक्षण शाला (एनटीएच): एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत सभी एनटीएच क्षेत्रीय कार्यालयों में कुल 310 पौधे लगाए गए।

(एनटीएच (मुख्यालय) कोलकाता के कर्मचारी और कर्मचारीएक पेड़ माँ के नामअभियान के अंतर्गत पौधारोपण करते हुए)

 

एनटीएच वाराणसी: स्वच्छता ही सेवा-2024 “एक पेड़ माँ के नामअभियान एनटीएच (उपग्रह केंद्र), वाराणसी में। एनटीएच वाराणसी परिसर के विभिन्न स्थानों पर 20 पौधे रोपे गए।

 

एनटीएच (एनडब्ल्यूआर) जयपुर: स्वच्छ भारत दिवस "स्वच्छता ही सेवा" (एसएचएस) वृक्षारोपण अभियान (एक पेड़ माँ के नाम) एनटीएच (एनडब्ल्यूआर) जयपुर में आयोजित किया गया (कुल प्रतिभागी 40)

आरआरएसएल, बैंगलोर: "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के अंतर्गत आरआरएसएल बैंगलोर के कर्मचारी)

 

आरआरएसएल फरीदाबाद: "एक पेड़ माँ के नाम" के अंतर्गत 12 पौधे लगाए गए।

आईआईएलएम रांची: "स्वच्छता ही सेवा - 2024" के अवसर पर आईआईएलएम रांची में एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें संस्थान के निदेशक डॉ. राजेश्वर कुमार, संकाय, कर्मचारी और बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारिय बहुत उत्साह से शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाया। एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत 11 फलों के पौधे लगाए गए।

आरआरएसएल, अहमदाबाद: 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत 10 पौधे लगाए गए हैं।

 

 

आरआरएसएल भुवनेश्वर: स्वच्छता ही सेवा 2024 के दौरान "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम के अंतर्गत 2 नारियल के पौधे लगाए गए हैं।

 

*****

एमजी / एआर/एसके / डीके


(Release ID: 2057546) Visitor Counter : 311


Read this release in: English , Urdu