विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग ने 'स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता' विषय पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान 2024 की शुरुआत की

प्रविष्टि तिथि: 20 SEP 2024 4:36PM by PIB Delhi

भारत सरकार के स्वच्छ भारत के दृष्टिकोण को अपनाते हुए विज्ञान और औद्योगिक अनुसंधान विभाग (डीएसआईआर) ने स्वतंत्र निकाय, वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) और दो पीएसयू राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) और सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (सीईएल) के साथ 17 सितंबर से 02 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 की शुरुआत की है, जिसमें सामूहिक सफाई और समुदाय संलग्नता पर ध्यान केंद्रित करने वाली अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत 'एक पेड़ मां के नाम' कार्यक्रम के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सामूहिक स्वच्छता प्रतिज्ञा और पौधारोपण के साथ की गई।

विभाग द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 में विशेष पहल की जा रही है, जिसमें पौधारोपण अभियान, प्रशिक्षण एवं कार्यशालाओं का आयोजन और डीएसआईआर और उसके संगठनों जैसे सीएसआईआर, सीईएल और एनआरडीसी के आसपास श्रमदान गतिविधियां शामिल हैं।

*****

एमजी/एआर/एके /डीके


(रिलीज़ आईडी: 2057085) आगंतुक पटल : 187
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Tamil