उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तीसरे दिन कई गतिविधियों का आयोजन किया

Posted On: 20 SEP 2024 10:17AM by PIB Delhi

भारत सरकार के उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपने विभिन्न अधीनस्थ कार्यालयों के माध्यम से "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" की विषय-वस्तु के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तीसरे दिन आज कई गतिविधियों का आयोजन किया। इस अभियान का उद्देश्य व्यापक सहयोग भागीदारी सुनिश्चित करना है और साथ ही देश भर में चुनौतीपूर्ण एवं उपेक्षित अपशिष्ट क्षेत्रों से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर स्वच्छता अभियान पर ध्यान केंद्रित करना है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई की गतिविधियां: उपभोक्ता कार्य विभाग के संबद्ध कार्यालय एनटीएच, वाराणसी ने अपने कार्यालय के गलियारों की सफाई की और स्वायत्त निकाय आरआरएसएल, अहमदाबाद तथा आरआरएसएल, फरीदाबाद ने कार्यालय परिसर के मार्गों पर स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये। इसके अलावा आरआरएसएल, नागपुर और आरआरएसएल, बेंगलुरू तथा आईआईएलएम, रांची ने कार्यालय परिसर अपने काम करने के स्थल जैसे कार्यालय टेबल और अलमारियों आदि की सफाई की।

एनटीएच, गुवाहाटी के कर्मचारी कार्यालय की छत की सफाई करते हुए (19-09-2024)

एनटीएच, वाराणसी में कार्यालय गलियारों की सफाई (19-09-2024)

आईआईएलएम, रांची के मुख्य भवन पथ की पहले और बाद के चित्र

आईआईएलएम, रांची के मुख्य भवन द्वार संख्या-2 के मार्ग की पहले और बाद की तस्वीरें

आरआरएसएल, नागपुर में कार्यालय कार्यस्थल की सफाई

नारा लेखन: राष्ट्रीय परीक्षण शाला, वाराणसी ने आज एक नारा लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की, जिसमें स्वच्छता ही सेवा अभियान के लिए अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच रचनात्मकता सहयोग की भावना को प्रोत्साहित किया गया। यह पहल कार्यस्थल पर कर्मचारियों की भागीदारी और रचनात्मकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय परीक्षण शाला की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

राष्ट्रीय परीक्षण शाला, वाराणसी के कर्मचारी हिंदी नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए।

***

एमजी/एआर/एनके


(Release ID: 2056942) Visitor Counter : 224


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil