वस्‍त्र मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

वस्‍त्र मंत्रालय ने स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान की शुरुआत की


श्री गिरिराज सिंह ने बिहार के सिमरिया में स्वच्छता के लिए श्रमदान में भाग लिया

प्रविष्टि तिथि: 19 SEP 2024 11:10AM by PIB Delhi

वस्‍त्र मंत्रालय ने कल से ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024’ की शुरुआत के साथ ही मंत्रालय के अधीन आने वाले विभिन्न कार्यालयों में समारोह की शुरुआत की।

बिहार के सिमरिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां केंद्रीय वस्‍त्र मंत्री श्री गिरिराज सिंह ने स्वच्छता के लिए श्रमदान में भाग लिया और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधा लगाया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के पहले दिन, वस्‍त्र सचिव सुश्री रचना शाह ने वस्‍त्र मंत्रालय, उद्योग भवन, नई दिल्ली में अधिकारियों को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बनाने की शपथ दिलाई।

मंत्रालय के अधीन अन्य संगठनों ने भी अभियान के पहले दिन स्वच्छता शपथ दिलाई। मंत्रालय और अन्य संगठनों के कार्यालय भवन में प्रमुख स्थानों पर स्टैंडी लगाई गई हैं।

मंत्रालय की वेबसाइट और मंत्रालय के अधीन आने वाले सभी संगठनों के डैशबोर्ड पर स्वच्छता ही सेवा का बैनर अपलोड किया गया है। अधिकतम पहुंच और सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए, अभियान की गतिविधियों को स्वच्छता के संदेश को बढ़ावा देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024, एक राष्ट्रव्यापी पहल है जिसका उद्देश्य रोजमर्रा की जिंदगी में सफाई और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्धता को मजबूत करना है। यह अभियान मंत्रालय के अधीन सभी संगठनों में चलाया जा रहा है।

***

एमजी/एआर/आरके


(रिलीज़ आईडी: 2056573) आगंतुक पटल : 230
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Gujarati , Tamil