विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

सीएसआईआर, एपीसीटीटी-यूएन ईएससीएपी और डब्ल्यूएआईटीआरओ ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने के लिए नीतिगत विचार-विमर्श पर संयुक्त रूप से सम्मेलन आयोजित किया

Posted On: 18 SEP 2024 3:34PM by PIB Delhi

सीएसआईआर ने दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करने के लिए नीतिगत विचार-विमर्श पर एपीसीटीटी-यूएन ईएससीएपी (एशियाई और प्रशांत प्रौद्योगिकी हस्तांतरण केंद्र) और डब्ल्यूएआईटीआरओ (विश्व औद्योगिक एवं तकनीकी अनुसंधान संघ) के साथ साझेदारी में 11 सितंबर को ऑनलाइन मोड में एक सम्मेलन आयोजित किया। कार्यक्रम को सीएसआईआर-राष्ट्रीय विज्ञान संचार और नीति अनुसंधान संस्थान (सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर) द्वारा सीएसआईआर-अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मामलों के निदेशालय (सीएसआईआर-आईएसटीएडी) के साथ डिजाइन और समन्वित किया गया। इसकी मेजबानी एनआईएससीपीआर ने की।   

 

सम्मेलन में कई वैश्विक संस्थान और दक्षिण देशों के प्रतिष्ठित विद्वानों ने भाग लिया। दक्षिण देशों पर ध्यान केंद्रित करने वाली प्रमुख वैश्विक संस्थाओं एपीसीटीटी, डब्ल्यूएआईटीआरओ, आईएसटीआईसी-यूनेस्को इंटरनेशनल साइंस- नैतिक और जिम्मेदार शासन के लिए रूपरेखा, पश्चिम एशिया उत्तरी अफ्रीका संस्थान जॉर्डन, कम विकसित देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र प्रौद्योगिकी बैंक के प्रमुख/वरिष्ठ विशेषज्ञों ने इस सम्मेलन में प्रस्तुति दी। विभिन्न शोध संस्थानों के विशेषज्ञों में राष्ट्रीय अनुसंधान और नवाचार एजेंसी इंडोनेशिया, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर, सीएसआईआर-आईएसटीएडी, सीएसआईआर-आईएमडी (नवाचार प्रबंधन निदेशालय), विट्स बिजनेस स्कूल दक्षिण अफ्रीका, राष्ट्रीय अनुसंधान और नवाचार एजेंसी इंडोनेशिया, कंप्यूटर विज्ञान विभाग-दिल्ली विश्वविद्यालय, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-दिल्ली, नेब्रास्का विश्वविद्यालय-लिंकन यूएसए, औद्योगिक विकास में अध्ययन के लिए संस्थान, भारतीय विज्ञान संस्थान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, त्शवाना यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी दक्षिण अफ्रीका शामिल थे। सम्मेलन में इस बात पर विचार-विमर्श किया गया कि किस तरह दक्षिण के देश सहकारी भागीदारी के माध्यम से सतत विकास लक्ष्यों, खासकर लक्ष्य 5 (लैंगिक समानता और सभी महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाना) और 17 (सतत विकास लक्ष्यों के लिए भागीदारी) को प्राप्त करने के लिए विज्ञान और नवाचार के लिए जिम्मेदार शासन बना सकते हैं। दक्षिण देशों के बीच संभावित भागीदारी और बनाई जा सकने वाली संभावनाओं पर प्रकाश डाला गया ताकि यह निर्धारित किया जा सके कि चुनौतियों का अधिक प्रभावी ढंग से समाधान कैसे किया जा सकता है और कैसे दक्षिण-दक्षिण संपर्क व्यक्तिगत राष्ट्रों के मौजूदा प्रयासों का लाभ उठा सकता है। उद्घाटन सत्र के बाद सम्मेलन में तीन तकनीकी सत्र हुए। सत्र 1 का विषय था 'अनुसंधान और नवाचार के लिए जिम्मेदार शासन', सत्र 2 में 'विज्ञान में विविधता, समानता और समावेश' पर चर्चा हुई और सत्र 3 में 'अनुसंधान और विकास सहयोग के लिए वित्त पोषण तंत्र और क्षमता निर्माण' पर चर्चा हुई।

उद्घाटन सत्र में, सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर की निदेशक प्रोफेसर रंजना अग्रवाल ने सम्मेलन और इसके महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला । उन्होंने नए मॉडल और तंत्रों की खोज करने की आवश्यकता पर बल दिया, जो विज्ञान, खुले विज्ञान, संसाधनों तक पहुंच, लैंगिक समानता, विविधता और समावेशन में जिम्मेदार अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि सम्मेलन के परिणाम 19 सितंबर को विज्ञान शिखर सम्मेलन में 79वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सीएसआईआर विज्ञान सत्र में ‘एसडीजी हासिल करने के लिए दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’ पर प्रस्तुत किए जाएंगे।

सीएसआईआर-आईएसटीएडी प्रमुख डॉ. रमा बंसल ने भारत की वैज्ञानिक और तकनीकी क्षमता को मजबूत करने में सीएसआईआर की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ. प्रीति सोनी, प्रमुख, एपीसीटीटी-यूएन ईएससीएपी, और सुश्री थेरेसिया निंगसी अस्तुति, इंडोनेशिया में डब्ल्यूएआईटीआरओ और राष्ट्रीय अनुसंधान और नवाचार एजेंसी (बीआरआईएन) की क्षेत्रीय प्रतिनिधि ने दक्षिण देशों की वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी क्षमता को बढ़ाने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए उनका समर्थन करने में उनके संगठनों द्वारा निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला।

सत्र 1 की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका के त्शवाने प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नवाचार अध्ययन में डीएसटी-एनआरएफ एसएआरसीएचआई चेयर रेटेड रिसर्च प्रोफेसर प्रोफेसर मैमो मुची ने की। इस सत्र में अनुसंधान और नवाचार के संदर्भ में जिम्मेदार शासन पर ध्यान केंद्रित किया गया । सत्र में उत्तर और दक्षिण देशों के बीच की खाई को पाटने वाले खुले विज्ञान ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया गया। सत्र का संचालन आईएसटीएडी-सीएसआईआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. यतेंद्र कुमार सतीजा ने किया। पैनलिस्ट थे- डरबन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी, दक्षिण अफ्रीका के प्रो. रविंदर रेना; विट्स बिजनेस स्कूल, दक्षिण अफ्रीका के डॉ. दीरान सौमोनी; नेब्रास्का-लिंकन विश्वविद्यालय, यूएसए के प्रो. जॉन कालू ओसिरी; दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो. विवेक सिंह; और आईएसटीआईसी-यूनेस्को के प्रो. सीएचएम. डॉ. मोहम्मद बस्यारुद्दीन अब्दुल रहमान।

सत्र में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई: एक खुले विज्ञान ढांचे के लिए सक्षम नीतियां बनाना, वैज्ञानिक ज्ञान और संसाधनों में उत्तर-दक्षिण विभाजन को पाटना, जिम्मेदार शासन प्रथाएं जो समावेश, संसाधन साझाकरण और स्थिरता को बढ़ावा देती हैं, दक्षिण देशों में नैतिक रूप से स्वीकार्य और सामाजिक रूप से वांछनीय अनुसंधान के लिए रूपरेखा विकसित करना।

सत्र 2 की अध्यक्षता भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी), बैंगलोर के उच्च ऊर्जा भौतिकी केंद्र की प्रो. रोहिणी गोडबोले ने की। सत्र का संचालन सीएचआईआर- एनआईएससीपीआर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने किया। पैनलिस्ट में आईआईटी दिल्ली के ग्रामीण विकास और प्रौद्योगिकी केंद्र के प्रो. विवेक कुमार; जॉर्डन के अम्मान में पश्चिम एशिया-उत्तरी अफ्रीका (डब्लूएएनए) संस्थान में  डब्लूएएनए कार्यालय की प्रमुख और वरिष्ठ शोधकर्ता डॉ. यारा शबान; और  सीएचआईआर- एनआईएससीपीआर की निदेशक प्रो. रंजना अग्रवाल शामिल थे। पैनलिस्टों ने विज्ञान में विविधता, समानता और समावेश को बढ़ावा देने वाली नीतियों को विकसित करने की आवश्यकता पर ध्यान आकर्षित किया, जिसमें एसटीईएम में महिलाओं को सशक्त बनाने और ग्रामीण विकास को संबोधित करने पर जोर दिया गया। इस दिशा में भारतीय नीति और कार्यान्वयन के कुछ महत्वपूर्ण उदाहरणों पर प्रकाश डाला गया।

सत्र 3 की अध्यक्षता औद्योगिक विकास अध्ययन संस्थान (आईएसआईडी) के निदेशक और मुख्य कार्यकारी प्रोफेसर नागेश कुमार ने की तथा पूर्व में यूएनईएससीएपी के निदेशक रह चुके हैं। सीएसआईआर के इनोवेशन मैनेजमेंट डायरेक्टोरेट (आईएमडी) के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डॉ. महेश कुमार ने सत्र का संचालन किया। पैनलिस्ट में त्शवाने प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मम्मो मुची, एपीसीटीटी की डॉ. प्रीति सोनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के पूर्व सलाहकार और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग प्रमुख डॉ. एस. के. वार्ष्णेय तथा सीएसआईआर-आईएसटीएडी की डॉ. रमा बंसल शामिल थे।

इस सत्र में अनुसंधान एवं विकास सहयोग के लिए वित्तपोषण तंत्र और क्षमता निर्माण पर चर्चा की गई, जिसमें एसडीजी के साथ संरेखित विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पहलों का समर्थन करने वाले विभिन्न वित्तपोषण साधनों और योजनाओं की खोज की गई। एपीसीटीटी, सीएसआईआर और डीएसटी द्वारा दक्षिण देशों में सफल हस्तक्षेप और क्षमता निर्माण के उदाहरणों पर प्रकाश डाला गया।

सम्मेलन का समापन सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर के मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सुजीत भट्टाचार्य द्वारा चर्चा किए गए प्रमुख मुद्दों और चुनौतियों का सामना करने में दक्षिण देशों द्वारा दिखाए गए आशाजनक मार्गों के विस्तृत विश्लेषणात्मक सारांश के साथ हुआ। सम्मेलन में दक्षिण देशों के लिए ऐसे तंत्र बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया गया जो सीखने और साझा करने को बढ़ावा दे सके जो विकास संबंधी चुनौतियों का सामना करने और सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए दक्षिण देशों में विज्ञान-प्रौद्योगिकी-नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का एक सामूहिक प्रयास है।

****

एमजी/एके/एनकेएस/डीके


(Release ID: 2056082) Visitor Counter : 189


Read this release in: English , Urdu , Tamil