सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर केवीआईसी ने लाखों खादी कारीगरों को उपहार दिया।


केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने घोषणा की 2 अक्टूबर 2024 से सूत कातने वालों की मजदूरी में 25 प्रतिशत तथा बुनकरों की मजदूरी में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।

केवीआईसी की 'सैलाई समृद्धि योजना' का शुभारंभ, पंजीकरण शुरू।

दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थापित स्मारक चरखे की तर्ज पर केवीआईसी ने पोरबंदर में असमावती रिवरफ्रंट पर स्मारक चरखे का अनावरण किया।

देश भर में 3,911 लाभार्थियों के खातों में 101 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की गई; 43,021 नए लोगों को रोजगार मिला।

केवीआईसी के अध्यक्ष ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमईजीपी की 1100 नई इकाइयों का लोकार्पण किया।

Posted On: 17 SEP 2024 10:09PM by PIB Delhi

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने के अवसर पर भारत सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने पूज्य बापू महात्मा गांधी जी की जन्मस्थली पोरबंदर के अस्मावती रिवरफ्रंट पर आयोजित कार्यक्रम में लाखों खादी कारीगरों को बड़ी सौगात दी। सूत कातने वालों की मजदूरी में 25 प्रतिशत और बुनकरों की मजदूरी में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। बढ़ी हुई मजदूरी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होगी। इस अवसर पर अस्मावती रिवरफ्रंट पर स्थापित 26 फीट लंबे और 13 फीट चौड़े स्टेनलेस स्टील के 'मेमोरियल चरखे' का भी अनावरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान केवीआईसी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) के अंतर्गत 3911 लाभार्थियों के खातों में 101 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी सब्सिडी वितरित की और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1100 नई पीएमईजीपी इकाइयों का लोकार्पण भी किया।

 

इस अवसर पर श्री मनोज कुमार ने कहा कि कताई करने वालों और बुनकरों की मजदूरी में उनके कार्यकाल में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। 2 अक्टूबर, 2024 से कताई करने वालों को 10 रुपये के स्थान पर साढ़े 12 रुपये प्रति हैंक मजदूरी मिलेगी। इससे पहले 1 अप्रैल, 2023 को इसे साढ़े 7 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये प्रति हैंक किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘खादीक्रांति’ ने कताई करने वालों और बुनकरों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। पिछले वित्तीय वर्ष में खादी का कारोबार 1 लाख 55 हज़ार करोड़ रुपये को पार कर गया है। प्रधानमंत्री के विजन के अनुरूप आयोग ने खादी परिवार के कारीगरों को लाभ पहुंचाने के लिए उनकी मजदूरी को बढ़ाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि देशभर में करीब 3000 पंजीकृत खादी संस्थाएं हैं, जिनके माध्यम से 4 लाख 98 हज़ार खादी कारीगरों को रोजगार मिला हुआ है। इनमें से करीब 80 फीसदी महिलाएं हैं। बढ़ी हुई मजदूरी से उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार में अब तक मजदूरी में करीब 213 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जो इस बात का प्रतीक है कि खादी के जरिए ग्रामीण भारत आर्थिक रूप से सशक्त हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान केवीआईसी के अध्यक्ष ने दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थापित स्मारक चरखे की तर्ज पर अस्मावती रिवरफ्रंट पर स्टेनलेस स्टील से बने स्मारक चरखे का अनावरण किया। इससे पहले 12 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी इसी तरह के चरखे का अनावरण किया गया था। अपने अध्यक्षीय भाषण में केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि स्मारक चरखा स्थापित करने के पीछे केवीआईसी का उद्देश्य नई पीढ़ी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से जोड़ने के साथ-साथ लोगों को देश की राष्ट्रीय धरोहर खादी के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने आगे कहा कि 'नए भारत की नई खादी' ने 'आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत अभियान' को नई दिशा दी है। पूज्य बापू की जन्मस्थली पर स्थापित यह चरखा नई पीढ़ी को राष्ट्रपिता की विरासत की याद दिलाने का काम करेगा।

कार्यक्रम के दौरान पीएमईजीपी के अंतर्गत देशभर के 3911 लाभार्थियों के खातों में 101 करोड़ रुपये की मार्जिन मनी (सब्सिडी) भी वितरित की गई। इससे 43,021 नए रोजगार सृजित हुए हैं। इसके साथ ही खादी और ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष द्वारा देशभर में स्थापित 1100 नई पीएमईजीपी इकाइयों का लोकार्पण भी किया गया। लाभार्थियों को संबोधित करते हुए केवीआईसी के अध्यक्ष श्री मनोज कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और एमएसएमई मंत्रालय के मार्गदर्शन में पीएमईजीपी देश के कुटीर उद्योग के लिए नई ऊर्जा और शक्ति के रूप में उभरा है। इससे पिछले 10 वर्षों में 9 लाख 58 हज़ार नई परियोजनाओं के माध्यम से 83 लाख 48 हज़ार लोगों को रोजगार मिला है। इस दौरान केवीआईसी ने करीब 24 हजार करोड़ रुपये की मार्जिन मनी वितरित की है। उन्होंने बताया कि खादी और ग्रामोद्योग के माध्यम से पिछले वित्त वर्ष में 10 लाख 17 हज़ार नए रोजगार सृजित किए गए हैं।

कार्यक्रम में गुजरात में केवीआईसी राज्य कार्यालय से जुड़ी खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, खादीकर्मी, कारीगर और केवीआईसी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

*****

 

एमजी/एआर/एसके


(Release ID: 2055926) Visitor Counter : 159


Read this release in: English , Urdu , Punjabi , Malayalam