वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय

डीपीआईआईटी भास्कर शुरू करेगा: भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम के लिए एक क्रांतिकारी मंच

Posted On: 15 SEP 2024 7:03PM by PIB Delhi

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अंतर्गत उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के उद्देश्य से एक अभूतपूर्व डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करेगा। स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत भारत स्टार्टअप नॉलेज एक्सेस रजिस्ट्री (भास्कर) पहल एक ऐसा मंच है जिसे स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों, सेवा प्रदाताओं और सरकारी निकायों सहित उद्यम संबंधी इकोसिस्‍टम के भीतर प्रमुख हितधारकों के बीच सहयोग को केन्‍द्रीकृत, सुव्यवस्थित और बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है।

यह पहल सरकार की उस कल्‍पना के अनुरूप है, जिसके तहत भारत नवाचार और उद्यमिता में ग्‍लोबल लीडर का स्‍थान लेगा, तथा स्टार्टअप आंदोलन के प्रति देश की प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा।

केन्‍द्रीकृत मंच के माध्यम से नवाचार को सशक्त बनाना

भारत, जहाँ 1,46,000 से ज़्यादा डीपीआईआईटी-मान्यता प्राप्त स्टार्टअप हैं, तेज़ी से दुनिया के सबसे सक्रिय स्टार्टअप हब में से एक बन गया है। भास्‍कर उद्यमियों और निवेशकों दोनों के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने वाला एक विस्‍‍तृत, वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म प्रदान करके इस क्षमता का लाभ उठाना चाहता है। एक केन्‍द्रीकृत रजिस्ट्री के रूप में काम करके, भास्‍कर संसाधनों, उपकरणों और ज्ञान की एक विस्तृत श्रृंखला तक सहज पहुँच को सक्षम करेगा जो विचार से लेकर क्रियान्वयन तक उद्यमशीलता की यात्रा को बढ़ावा देने में मदद करेगा।

भास्कर को स्टार्टअप इकोसिस्टम के भीतर नेटवर्किंग, सहयोग और विकास के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है। प्रत्येक हितधारक के लिए व्यक्तिगत भास्कर आईडी प्रदान करके, प्लेटफ़ॉर्म आसान बातचीत की सुविधा प्रदान करेगा, खोज क्षमता को बढ़ाएगा, और प्रासंगिक अवसरों और साझेदारियों की कुशल खोज की अनुमति देगा।

भास्कर की मुख्य विशेषताएं

भास्कर का प्राथमिक लक्ष्य स्टार्टअप इकोसिस्टम के भीतर हितधारकों के लिए दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल रजिस्ट्री बनाना है। इसे प्राप्त करने के लिए, प्लेटफ़ॉर्म कई प्रमुख सुविधाएँ प्रदान करेगा:

नेटवर्किंग और सहयोग: भास्कर स्टार्टअप, निवेशकों, सलाहकारों और अन्य हितधारकों के बीच की खाई को पाटेगा, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में समेकित बातचीत हो सकेगी।

संसाधनों तक केन्‍द्रीकृत पहुंच प्रदान करना: संसाधनों को समेकित करके, प्लेटफ़ॉर्म स्टार्टअप को महत्वपूर्ण उपकरणों और ज्ञान तक तत्काल पहुंच प्रदान करेगा, जिससे निर्णय लेने में तेज़ी आएगी और अधिक कुशल स्केलिंग संभव होगी।

व्यक्तिगत पहचान बनाना: प्रत्येक हितधारक को एक अद्वितीय भास्‍कर आईडी सौंपी जाएगी, जिससे प्लेटफ़ॉर्म पर व्यक्तिगत बातचीत और अनुरूप अनुभव सुनिश्चित होंगे।

जानकारी में वृद्धि: शक्तिशाली खोज सुविधाओं के माध्यम से, उपयोगकर्ता आसानी से प्रासंगिक संसाधनों, सहयोगियों और अवसरों का पता लगा सकते हैं, जिससे निर्णय लेने और कार्रवाई में तेज़ी सुनिश्चित होती है।

भारत के ग्‍लोबल ब्रांड का समर्थन: भास्कर नवाचार के केन्‍द्र के रूप में भारत की वैश्विक प्रतिष्ठा को बढ़ावा देने के लिए एक वाहन के रूप में काम करेगा, जिससे स्टार्टअप और निवेशकों के लिए सीमा पार सहयोग अधिक सुलभ हो जाएगा।

भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को आगे बढ़ाना

भास्कर का शुभारंभ नवाचार, उद्यमिता और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए सरकार के वर्तमान प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह एक केंद्र के रूप में काम करेगा जहाँ स्टार्टअप, निवेशक, सेवा प्रदाता और सरकारी निकाय सहयोग करने, विचारों का आदान-प्रदान करने और विकास को गति देने के लिए एक साथ आ सकते हैं।

ज्ञान और संसाधनों तक आसान पहुंच की सुविधा प्रदान करके, भास्कर भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की पूरी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करेगा, जिससे देश उद्यमिता में ग्‍लोबल लीडर के रूप में उभरेगा। यह प्लेटफ़ॉर्म एक अधिक लचीली, समावेशी और नवाचार-संचालित अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा, जो एक समृद्ध भविष्य की नींव रखेगा।

भारत सरकार सभी हितधारकों को इस परिवर्तनकारी पहल का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करती है। भास्कर भारत के स्टार्टअप परिदृश्य को फिर से परिभाषित करने और उद्यमिता के लिए अधिक जुड़ा हुआ, कुशल और सहयोगी वातावरण बनाने के लिए तैयार है। यह प्लेटफ़ॉर्म कल लॉन्च होने वाला है और भारत के नवाचार इकोसिस्‍टम के लिए एक जबरदस्‍त बदलाव बनने का वादा करता है

भास्कर: भारत के स्टार्टअप के भविष्य को आकार

जैसे-जैसे भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम बढ़ता जा रहा है, भास्कर उद्यमिता में देश की वैश्विक स्थिति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देकर, यह प्लेटफ़ॉर्म स्टार्टअप को चुनौतियों से उबरने और भविष्य की ज़रूरतों को पूरा करने वाले अभिनव समाधान बनाने में मदद करेगा।

भास्कर के लॉन्च के साथ, सरकार भारत को वैश्विक नवाचार, उद्यमिता और आर्थिक विकास में अग्रणी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत कर रही है।

***

एमजी/एआरएम/केपी



(Release ID: 2055291) Visitor Counter : 70