भारी उद्योग मंत्रालय
भारी उद्योग मंत्रालय का विशेष अभियान 4.0 और स्वच्छता ही सेवा के तहत स्वच्छता पर राष्ट्रव्यापी अभियान जारी
Posted On:
15 SEP 2024 3:56PM by PIB Delhi
भारी उद्योग मंत्रालय (एमएचआई) का कार्यस्थल और उसके आसपास साफ-सफाई तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए स्वच्छता पर सरकार के अभियान के अनुपालन में ने देशव्यापी सफाई अभियान जारी है। दिसंबर 2023 और अगस्त 2024 की अवधि के दौरान इस संबंध में कुल 757 कार्यक्रम आयोजित किए गए, 2982 फाइलों का निपटान किया गया, रद्दी निपटान/सफाई के बाद 19.07 लाख वर्ग फीट जगह खाली कराई गई और रद्दी कागजों के निपटान से 69.37 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। ऐसे आयोजनों से कार्यस्थल के अनुभव, स्थान प्रबंधन और स्वस्थ कार्य वातावरण बढ़ाने में अहम योगदान मिला, साथ ही राजस्व भी अर्जित किया गया।
स्वच्छता पर विशेष अभियान 3.0 के दौरान भारी उद्योग मंत्रालय सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला बना था। विशेष अभियान 3.0 के दौरान इस मंत्रालय ने रद्दी के निपटान से 21 लाख वर्ग फीट जगह खाली कराई और इस मामले में मंत्रालय को दूसरा स्थान हासिल हुआ। अनावश्यक सामग्री की बिक्री से मंत्रालय को 4.66 करोड़ रुपये की आय हुई।
भारी उद्योग मंत्रालय आगामी विशेष अभियान 4.0 के प्रारंभिक चरण के तहत मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में आने वाले सीपीएसई/एबी के परामर्श से स्थानों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। मंत्रालय यह सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास करेगा कि 02 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान 4.0 के दौरान लक्ष्यों को प्राप्त किया जाए।
मंत्रालय ने अपने सीपीएसई/एबी के साथ 16 अगस्त से 31 अगस्त के बीच स्वच्छता पखवाड़ा मनाया, जिसमें स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोर देने के लिए विभिन्न तरह की गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके अलावा, मंत्रालय अपने सीपीएसई और एबी के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान में भी भाग ले रहा है, जिसमें स्वच्छता लक्ष्यों की पहचान कर ली गई है। 17 सितम्बर, 2024 से 01 अक्टूबर, 2024 के बीच अभियान अवधि के दौरान इन चिन्हित जगहों को समुदाय की भागीदारी से साफ किया जाएगा, जिससे लोगों में सफाई और स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ेगी।
***
एमजी/एआर/एके/वीके
(Release ID: 2055240)
Visitor Counter : 275