नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

नागर विमानन मंत्रालय 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता और लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा

प्रविष्टि तिथि: 14 SEP 2024 2:51PM by PIB Delhi

नागर विमानन मंत्रालय 2 से 31 अक्टूबर 2024 तक विशेष अभियान 4.0 में भाग लेगा, जिसका उद्देश्य लंबित मामलों का निपटारा करना और स्वच्छता को बढ़ावा देना है। इस अभियान का प्रारंभिक चरण 16 सितंबर 2024 से शुरू होगा।

नागर विमानन सचिव श्री वुमलुनमंग वुलनम ने 29 अगस्त 2024 को विशेष अभियान 4.0 के लिए रोडमैप पर चर्चा करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की जिसमें मंत्रालय, संबद्ध कार्यालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। इस बैठक में अभियान के लिए प्रमुख गतिविधियों की पहचान की गई।

नागर विमानन मंत्रालय और इसके संबद्ध कार्यालय, स्वायत्त निकाय एवं सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम पूरे उत्साह और समर्पण के साथ बड़े पैमाने पर विशेष अभियान 4.0 में भाग लेने के तैयार हैं।

नागर विमानन मंत्रालय ने लंबित मामलों के निपटारे और स्वच्छता के लिए विशेष अभियान 3.0 (02-31 अक्टूबर, 2023) में फील्ड कार्यालयों, स्वायत्त निकायों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों सहित सभी संबद्ध कार्यालयों के साथ भाग लिया ताकि लंबित मामलों को कम किया जा सके और स्वच्छता को संस्थागत बनाया जा सके।

नागर विमानन मंत्रालय पिछले अभियानों के उद्देश्यों और उपलब्धियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

****

एमजी/एआर/एसके/डीसी


(रिलीज़ आईडी: 2054950) आगंतुक पटल : 168
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Tamil , English , Urdu