रक्षा मंत्रालय
बेस रिपेयर डिपो नजफगढ़, नई दिल्ली में ईडब्ल्यू सम्मेलन “स्पेक्ट्रम” 2024 का आयोजन
Posted On:
13 SEP 2024 5:43PM by PIB Delhi
बेस रिपेयर डिपो नजफगढ़, नई दिल्ली ने 13 सितंबर 24 को ईडब्ल्यू सम्मेलन “स्पेक्ट्रम” का सफल आयोजन किया। सम्मेलन का विषय “ईडब्ल्यू: रुझान, प्रौद्योगिकियां और रखरखाव की चुनौतियां” था। इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, मेंटेनेंस कमांड ने किया। अपने उद्घाटन भाषण में, एओसी-इन-सी ने वायु रणनीति के मुख्य स्तंभों में से एक के रूप में इलेक्ट्रॉनिक युद्ध के महत्व को सामने रखा तथा भारतीय शिक्षाविदों, डीपीएसयू और भारतीय निजी उद्योगों की भागीदारी के साथ स्वदेशी रूप से ईडब्ल्यू प्रणालियों को विकसित करने और बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस सम्मेलन में आईआईटी, डीआरडीओ, डीपीएसयू की ओर से अनेक शिक्षाविदों, वैज्ञानिकों तथा रक्षा उपकरण विनिर्माण उद्योगों के औद्योगिक भागीदारों ने भाग लिया। एयर कमोडोर अमित अग्रवाल, एयर ऑफिसर कमांडिंग, बेस रिपेयर डिपो नजफगढ़, नई दिल्ली ने डिपो द्वारा किए जा रहे कार्यों और अन्य एजेंसियों से अपेक्षित सहयोग को रेखांकित किया।
***
एमजी/एआर/आरके/एसएस
(Release ID: 2054692)
Visitor Counter : 111