रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय नौसेना क्विज़- थिंक 2024 के ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड की शुरुआत


तीन ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 10 से 25 सितंबर 2024 तक आयोजित किए जाएंगे

Posted On: 10 SEP 2024 6:09PM by PIB Delhi

भारतीय नौसेना ने बहुप्रतीक्षित भारतीय नौसेना क्विज़- थिंक 2024 के लिए स्कूल पंजीकरण के सफल समापन की घोषणा की। कक्षा 9 से 12 के छात्रों की बौद्धिक क्षमताओं का परीक्षण करने के उद्देश्य से डिज़ाइन किया गया यह क्विज़ 'विकसित भारत' विषय पर केंद्रित है, जिसमें देश के आर्थिक समृद्धि, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और प्रभावी शासन के परिवर्तनकारी पहलुओं को शामिल किया गया है। यह छात्रों को भारतीय नौसेना के जीवन और मूल्यों के बारे में अनूठी जानकारी भी प्रदान करेगा।

15 जुलाई 2024 से शुरू पंजीकरण प्रक्रिया 07 सितंबर 2024 को समाप्त हो गई, जिसमें 12,655 स्कूलों ने इस आयोजन में भाग लिया और इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। उत्साहपूर्ण उपस्थिति, इस प्रतिष्ठित आयोजन का हिस्सा बनने के लिए देश भर के छात्रों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच गहरी रुचि और उत्साह को दर्शाती है।

तीन ऑनलाइन एलिमिनेशन राउंड 10 से 25 सितंबर तक चलेंगे, जिसमें स्कूल सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगे। एलिमिनेशन राउंड के पूरा होने के बाद, 16 टीमें सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचेंगी। सेमीफाइनल और फाइनल दोनों क्रमशः 07 और 08 नवंबर को भारतीय नौसेना के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान, एझिमाला, केरल में भारतीय नौसेना अकादमी में आयोजित होंगे। 

भारतीय नौसेना चुनौतीपूर्ण क्विज प्रतियोगिता, थिंक 2024 की यात्रा में भाग लेने वाली सभी स्कूल की टीमों को शुभकामनाएं देती है।


***

एमजी/एआर/जीके/एसके


(Release ID: 2053557) Visitor Counter : 156


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Tamil