नागरिक उड्डयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारत नागरिक उड्डयन पर दूसरे एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा, जिसका लक्ष्य क्षेत्रीय विमानन विकास और स्थिरता है


केंद्रीय मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू ने एशिया-प्रशांत विमानन उद्योग में बदलाव पर भारत के नेतृत्व पर प्रकाश डाला

एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2024 हवाई सुरक्षा, सुरक्षा और स्थिरता पर "दिल्ली घोषणा" के लिए मंच तैयार करेगा

Posted On: 09 SEP 2024 8:36PM by PIB Delhi

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज राजीव गांधी भवन, नई दिल्ली में नागरिक उड्डयन 2024 पर दूसरे एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के संबंध में मीडिया को संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए विमानन मंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन ऐसे महत्वपूर्ण समय पर आया है जब भारत का विमानन उद्योग एक महत्वपूर्ण परिवर्तन का अनुभव कर रहा है।उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर तीसरे सबसे बड़े घरेलू विमानन बाजार के रूप में, भारत खुद को रखरखाव, मरम्मत और ओवरहाल (एमआरओ) सेवाओं, कार्गो संचालन और समग्र क्षेत्रीय विमानन के लिए एक प्रमुख केंद्र बनने के लिए तैयारी कर रहा है। उन्होंने नए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों के चल रहे विकास और क्षेत्रीय हवाई कनेक्टिविटी को प्रोत्साहित करने वाली उड़ान जैसी प्रगतिशील नीतियों पर भी प्रकाश डाला, जो भारत को निरंतर विकास के पथ पर स्थापित कर रही हैं।



नागरिक उड्डयन पर दूसरा एशिया प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 11 से 12 सितंबर 2024 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित होने वाला है। इस कार्यक्रम की सह-मेजबानी अंतर्राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन (आईसीएओ) और नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा की जाएगी। एशिया प्रशांत क्षेत्र का पहला मंत्रिस्तरीय सम्मेलन 2018 में बीजिंग, चीन में आयोजित किया गया था। पहले सम्मेलन के दौरान, भारत ने 2020 में दूसरे सम्मेलन की मेजबानी के लिए स्वेच्छा से काम किया था, हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण सम्मेलन स्थगित कर दिया गया था।

नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि हमें उन पहलों में सबसे आगे होने पर गर्व है जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में हवाई यात्रा को बदलने में मदद कर रहे हैं। हमारा दृष्टिकोण न केवल भारतीय नागरिक उड्डयन के विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि क्षेत्र के विमानन पारिस्थितिकी तंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना भी है,”
उड्डयन मंत्री ने कहा कि यह मंत्रिस्तरीय सम्मेलन एशिया-प्रशांत क्षेत्र में विमानन उद्योग के लिए तत्काल चुनौतियों और दीर्घकालिक विकास संभावनाओं को संबोधित करेगा, जो दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से कुछ का घर है। मंत्री ने बताया कि 2035 तक, इस क्षेत्र में वैश्विक हवाई यातायात का 40% से अधिक हिस्सा होने की उम्मीद है, जिसमें लगभग 3.5 बिलियन यात्री सालाना यात्रा करेंगे।
सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए, श्री नायडू ने कहा कियह इस क्षमता को उजागर करने, मजबूत साझेदारी बनाने और बुनियादी ढांचे के विकास, बाजार अंतराल, स्थिरता और कार्यबल की कमी जैसी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। एयरस्पेस ऑप्टिमाइज़ेशन, साइबर सुरक्षा, नेट ज़ीरो कार्बन उत्सर्जन जैसे महत्वपूर्ण विषयों की विस्तृत श्रृंखला पर संगोष्ठियों और सेमिनारों के साथ-साथ, भारत की नवाचार शक्ति और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रदर्शित करने के लिए ड्रोन शो भी होंगे और साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना के साथ भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को भी प्रदर्शित किया जाएगा।


आईसीएओ और शिकागो कन्वेंशन की 80वीं वर्षगांठ को याद करते हुए मंत्री ने कहा,“यह देश के लिए एक सम्मान है जिसे इस सम्मेलन के हिस्से के रूप में भारत में मनाया जाएगा, जो वैश्विक विमानन मानचित्र पर भारत की स्थिति को दर्शाता है।उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सम्मेलन पूरे एशिया-प्रशांत में सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, एयरलाइंस, नियामक निकायों और उद्योग विशेषज्ञों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है। एक साथ काम करके, साझा चुनौतियों का समाधान किया जा सकता है और क्षेत्र के विमानन क्षेत्र की पूरी क्षमता को अनलॉक किया जा सकता है।
भूटान, कंबोडिया, चीन, कोरिया लोकतांत्रिक गणराज्य, फिजी, भारत, जापान, लाओ पीडीआर, मालदीव, नेपाल, पलाऊ, फिलीपींस, कोरिया गणराज्य, समोआ, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, टोंगा, और वियतनाम, आईसीएओ के अध्यक्ष के साथ-साथ संगठन एसोसिएशन ऑफ एशिया पैसिफिक एयरलाइंस (एएपीए), सिविल एयर नेविगेशन सर्विसेज ऑर्गनाइजेशन (सीएएनएसओ), एयरपोर्ट्स काउंसिल इंटरनेशनल (एसीआई), इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए), यूरोपीय नागरिक उड्डयन सम्मेलन के प्रमुख (ईसीएसी), यूरोपीय संघ विमानन सुरक्षा एजेंसी (ईएएसए), परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए), संघीय विमानन प्रशासन (एफएए), अफ्रीकी नागरिक उड्डयन आयोग (एएफसीएसी) और आईसीएओ परिषद के प्रतिनिधि - ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, चीन, कोरिया गणराज्य, सिंगापुर, नाइजीरिया जैसे देशों के सभी प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करता हूं। वह नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के महानिदेशक और समकक्ष - कंबोडिया, चीन, चीन (हांगकांग), चीन (मकाओ), फिजी, इंडोनेशिया, लाओ पीडीआर, मलेशिया, मालदीव, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, फिलीपींस, समोआ, सिंगापुर, सोलोमन द्वीप, श्रीलंका, थाईलैंड, टोंगा के महानिदेशकों एवं उप महानिदेशकों का भी स्वागत करते हैं जो कि एशिया-प्रशांत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन के लिए आ रहे हैं।

श्री नायडू के अनुसार यह सम्मेलन मूल्यवान विचारों के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा और नई साझेदारियों को बढ़ावा देगा जो न केवल हमारे संबंधित देशों के भीतर बल्कि पूरे एशिया-प्रशांत क्षेत्र में नागरिक उड्डयन को आगे बढ़ाने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता को मजबूत करेगा। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि हमारी साझा आकांक्षाएं और प्राथमिकताएं 'दिल्ली घोषणा' को अपनाने में मदद करेंगी, यह नागरिक उड्डयन क्षेत्र में हवाई सुरक्षा, हवाई नेविगेशन, सुरक्षा और स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धताओं को संबोधित करेगा और विमानन को ऊपर उठाने के लिए एक रोडमैप के रूप में काम करेगा और इस क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जायेगा।

ब्रीफिंग के लिए नागरिक उड्डयन सचिव, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वुमलुनमंग वुअलनाम और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

***

एमजी/एआर/जीके


(Release ID: 2053327) Visitor Counter : 439


Read this release in: English , Urdu , Tamil