रक्षा मंत्रालय
रक्षा राज्यमंत्री ने रांची में पूर्व सैनिकों के लिए नौकरी मेले का उद्घाटन किया
Posted On:
06 SEP 2024 6:42PM by PIB Delhi
रक्षा राज्यमंत्री श्री संजय सेठ ने 06 सितंबर 2024 को रांची में पूर्व सैनिकों (ईएसएम) के लिए एक नौकरी मेले का उद्घाटन किया। इस मेले का आयोजन पुनः रोज़गार चाहने वाले पूर्व सैनिकों और रोज़गार प्रदाताओं को एक साझा मंच पर लाने के लिए रक्षा मंत्रालय के पूर्व सैनिक कल्याण विभाग के पुनर्वास महानिदेशालय द्वारा किया गया था। इस आयोजन को झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों की ओर से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। सेना, नौसेना और वायु सेना से संबंधित 1028 से अधिक ईएसएम ने रोजगार के लिए पंजीकरण कराया। इस मेले में 763 नौकरी रिक्तियों और 200 से अधिक उद्यमशीलता के अवसरों की पेशकश करने वाली 42 कंपनियों ने भाग लिया। सत्रह ईएसएम को मौके पर ही काम पर रखा गया, जिसमें 05 व्यक्तियों को कार्य में योगदान देने के लिए एक टोकन राशि दी गई।
साक्षात्कार/स्क्रीनिंग के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए पूर्व सैनिकों को वरिष्ठ पर्यवेक्षकों, मध्य/वरिष्ठ स्तर के प्रबंधकों से लेकर रणनीतिक योजनाकारों और परियोजना निदेशकों तक की नौकरियों में नियुक्त किया जाएगा। यह आयोजन पूर्व सैनिकों और कॉरपोरेट जगत, दोनों के लिए फायदेमंद रहा। पूर्व सैनिकों को अपनी सेवा के वर्षों के दौरान हासिल की गई अपनी तकनीकी और प्रशासनिक क्षमता को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच मिला और कॉरपोरेट जगत की कंपनियों को अनुभवी, अनुशासित और प्रशिक्षित पूर्व सैनिकों के समूह को काम पर रखने से लाभ हुआ। नौकरी मेले के दौरान विभिन्न कंपनियों द्वारा उद्यमिता मॉडल भी प्रस्तुत किये गये।
डॉ. नितेन चंद्रा, सचिव, डीईएसडब्ल्यू, लेफ्टिनेंट जनरल आर.सी. तिवारी, जीओसी-इन-सी, पूर्वी सैन्य कमान, मेजर जनरल एस.बी.के. सिंह महानिदेशक (आर), पुनर्वास महानिदेशालय के साथ-साथ रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
****
एमजी / एआर / आर
(Release ID: 2052687)
Visitor Counter : 346