कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय
केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बाढ़ प्रभावित क्षत्रों का दौरा कर जनता और किसानों से भेंट की
कठिन समय में केन्द्र सरकार जनता के साथ खड़ी है और केन्द्र-राज्य सरकार मिलकर जनता को संकट की घड़ी से पार ले जाएंगे: श्री शिवराज सिंह चौहान
नुकसान का आकलन कर हर संभव सहयोग करेगी केन्द्र सरकार: श्री चौहान
प्रधानमंत्री मोदी जी बाढ़ की स्थिति को लेकर संवेदनशील हैं और किसान चिंता न करें, फसलों के नुकसान की भरपाई की जाएगी : श्री चौहान
Posted On:
05 SEP 2024 9:20PM by PIB Delhi
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, दो दिवसीय आंध्र प्रदेश तेलंगाना के दौरे पर हैं। गुरूवार को श्री चौहान ने आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में बुडामेरू, कैचमेंट और शहर में जलमग्न क्षेत्र, जक्कमपुडी मिल्क फैक्ट्री, कंद्रिका, अजीत सिंह नगर और अंबापुरम का हवाई सर्वेक्षण किया। साथ ही श्री चौहान ने भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए कृष्णा रिवर पर बने प्रकाशम बैराज डैम और खेतों का निरीक्षण भी किया। इसके अलावा शिवराज सिंह चौहान ने यहां बाढ़ से प्रभावित आमजन और किसान भाई-बहनों से मुलाकात कर उनसे चर्चा की। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, स्थिति को सामान्य बनाने और पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने के लिए केंद्र और राज्य सरकार दिन-रात काम कर रही है। पानी में उतरकर लोगों से मिले केन्द्रीय मंत्री
केन्द्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, विजयवाड़ा के जक्कमपुडी पहुंचें और पानी में उतरकर स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं सुनी। श्री चौहान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहले लाइफ बोट पर सवार होकर पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और इस दौरान एनडीआरएफ की टीम और अधिकारियों से चर्चा करते हुए जलमग्न इलाकों की जानकारी ली। उसके बाद श्री चौहान, बोट छोड़कर पानी में उतर गए और स्थानीय लोगों से बात की। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, केंद्र सरकार बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। संकट की इस घड़ी में केंद्र सरकार आंध्रप्रदेश एवं तेलंगाना के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जनता के साथ पूरी तरह खड़ी है और संकट से बाहर निकालने में उनकी हर संभव मदद कर रही है। श्री चौहान ने कहा कि, जनता की सेवा ही हमारा संकल्प है। बाढ़ प्रभावित इलाकों में राज्य और केन्द्र सरकार की टीमें लगातार दौरा कर जायजा ले रही हैं। प्रभावित लोगों को शीघ्र से शीघ्र राहत मिले इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
स्थिति सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास जारी हैं
केन्द्रीय मंत्री श्री चौहान ने कहा कि, यहां पिछले 50 सालों में कभी ऐसी वर्षा नहीं हुई है, लेकिन मैं राज्य के मुख्यमंत्री श्री चंद्रबाबू नायडू जी और सरकार की पूरी टीम को बधाई दूंगा कि, इतनी कठिन परिस्थितियों में अधिकारी-कर्मचारी और हमारे पॉलिटिकल लीडर्स दिन-रात जुटे हुए हैं। इतने पानी में भी, जहां कई बार जाना भी मुश्किल हो जाता है, वहां लोगों तक राशन, भोजन, पीने का पानी और दूध जैसी चीजें पहुंचा रहे हैं। बाढ़ की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री जी बहुत संवेदनशील हैं और मैं उनके निर्देश पर यहाँ आया हूँ। यहाँ की जनता की तात्कालिक आवश्यकताएं भी पूरी हो रही हैं, लेकिन बाद में जो नुकसान हुआ है, चाहे वो फसलों का हो, चाहे घरों के सामान का हो वो बहुत बड़ा है। इसलिए केंद्र सरकार, राज्य सरकार को पूरी मदद करेगी और केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों मिलकर जनता को इस संकट से बाहर निकालेंगे। हम सारी व्यवस्था बहाल करेंगे और जनता को सामान्य जीवन में लाने के लिए हर व्यवस्था और हर संभव प्रबंध करेंगे यही प्रयास लगातार जारी है। श्री चौहान ने कहा कि, राज्य सरकार सभी व्यवस्थाएं बनाने की कोशिश कर रही है और जैसे ही क्षति का आकलन होगा उसके बाद केन्द्र सरकार मुआवजे की व्यवस्था को लेकर हर संभव सहयोग करेगी।
क्षति के आकलन का काम प्रारंभ कर दिया है
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है, यहां फूलों की खेती होती है, हल्दी की खेती होती है, सभी फसलों को नुकसान हुआ है। फसलों का जो प्रारंभिक अनुमान है वो 1.8 लाख हेक्टेयर में है। भारी वर्षा की वजह से लगभग 2 लाख किसान प्रभावित हुए हैं, लेकिन क्षति के आकलन के लिए गृहमंत्री अमित शाह जी ने एनडीआरएफ की टीम भेजी है। नुकसान का आकलन प्रारंभ कर दिया गया है। कृषि विभाग के भी अधिकारी मेरे साथ आए हैं। घरेलू सामान का भी नुकसान हुआ है, दुकानदारों को भी व्यापक नुकसान हुआ है। क्षति के आकलन का काम पूरा करने के बाद केन्द्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी।
शुक्रवार को तेलंगाना दौरे पर रहेंगे शिवराज
केन्द्रीय मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आंध्र प्रदेश के बाद शुक्रवार को तेलंगाना के दौरे पर रहेंगे। श्री चौहान तेलंगाना के खम्मम गांव का दौरा करेंगे। खम्मम गांव का क्षेत्र भारी वर्षा के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गया है। बाढ़ की वजह से यहां आमजन का जीवन तो अस्त-व्यस्त हुआ ही है साथ ही फसलें खराब होने के कारण किसानों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है। श्री चौहान यहां आम जनता और किसानों से मुलाकत कर उनसे चर्चा करेंगे। साथ ही अधिकारियों के साथ नुकसान के आकलन के संबंध में बैठक करेंगे।
SS
(Release ID: 2052388)
Visitor Counter : 286