नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी कार्यालय का दौरा किया, कंपनी की रणनीतिक विकास योजना की समीक्षा की


श्री प्रल्हाद जोशी ने पिछले चार वर्षों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी की प्रशंसा की

Posted On: 30 AUG 2024 7:13PM by PIB Delhi

 

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी ने आज नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के पंजीकृत कार्यालय का दौरा किया। अपने दौरे के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री महोदय ने भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के प्रदर्शन और भविष्य के लिए रणनीतिक रूपरेखा की समीक्षा की। श्री प्रल्हाद जोशी ने इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बातचीत के सत्र में भी भाग लिया।

भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री प्रदीप कुमार दास ने केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, उपभोक्ता कार्य, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव श्री भूपिंदर सिंह भल्ला और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। समीक्षा बैठक के दौरान, श्री दास ने पिछले चार वर्षों में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) की उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और 'विकसित भारत के दृष्टिकोण के अनुरूप, वर्ष 2030 तक 500 गीगावॉट गैर-जीवाश्म आधारित बिजली पैदा करने के भारत सरकार के लक्ष्य में योगदान देने की कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की। बैठक में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के निदेशक (वित्त) डॉ. बिजय कुमार मोहंती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

श्री जोशी ने अपनी स्थापना के बाद से नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका और पिछले चार वर्षों में इसकी महत्वपूर्ण वृद्धि के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) की प्रशंसा की। उन्होंने जनता, किसानों और लघु उद्योगों को हरित ऊर्जा समाधानों से जोड़ने के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) को घरों की छतों पर सौर पैनल, पीएम सूर्य घर पहल, पीएम-कुसुम योजना और अन्य छोटी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में अपने वित्तपोषण का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कंपनी की तीव्र वृद्धि को बनाए रखने के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) की टीम को प्रोत्साहित किया।

चर्चा के दौरान भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के क्षेत्रीय वित्तपोषण, विविधीकरण रणनीतियों, भविष्य के विकास और धन प्राप्त करने की योजनाओं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। श्री जोशी को पिछले चार वर्षों में की गई प्रमुख पहलों, विशेष रूप से व्यापार करने में सुगमता, डिजिटलीकरण, स्वचालन, खुदरा प्रभाग की स्थापना और अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) गिफ्ट सिटी, गुजरात में पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को शामिल करने के क्षेत्रों के बारे में भी जानकारी दी गई। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में वित्त पोषण की बढ़ती मांग को पूरा करने में भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) के सामने आने वाली चुनौतियों पर भी चर्चा की गई।

अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) श्री दास ने वर्ष 2030 तक 'नवरत्न' से 'महारत्न' केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (सीपीएसई) में परिवर्तन के लिए भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (आईआरईडीए) की रणनीतिक रूपरेखा को प्रदर्शित करते हुए एक व्यापक प्रस्तुति दी। उन्होंने एफपीओ, क्यूआईपी, या किसी अन्य अनुमेय माध्यम से कंपनी के प्रमुख धन प्रदान करने के प्रयासों और अपने परिचालन को मजबूत करने तथा हरित ऊर्जा क्षेत्र की तीव्र वृद्धि का समर्थन करने के लिए लगभग 4,500 करोड़ रुपये जुटाने के लक्ष्य पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर को चिह्नित करने के लिए, श्री प्रल्हाद जोशी ने नई दिल्ली के इंडिया हैबिटेट सेंटर में पौधारोपण करके #एक_पेड़_मां_के_नाम (#प्लांट4मदर) अभियान में भी भाग लिया, जो पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

*****

एमजी/एआर/आरपी/एमकेएस


(Release ID: 2050366) Visitor Counter : 128


Read this release in: English , Urdu , Kannada