शिक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav g20-india-2023

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने चंद्रयान-3 की लैंडिंग की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर ई-पत्रिका ‘सपनों की उड़ान’ का शुरुआती संस्करण जारी किया


ई-पत्रिका का उद्घाटन अंक और उसके बाद के सभी अंक एनसीईआरटी पोर्टल पर पाठकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होंगे

Posted On: 23 AUG 2024 7:16PM by PIB Delhi

भारत के राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के अवसर पर, शिक्षा मंत्रालय के तहत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने एनसीईआरटी के सहयोग से चंद्रयान-3 के चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने की पहली वर्षगांठ मनाने के लिए एक ई-पत्रिका सपनों की उड़ान जारी की।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर शुरुआती संस्करण जारी किया। लॉन्च कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी भी वर्चुअल रूप से शामिल हुए।

2024-08-23 19:01:45.8730002024-08-23 19:01:46.1510002024-08-23 19:01:46.433000

-पत्रिकासपनों की उड़ानके वर्चुअल लॉन्च के दौरान शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संदेश में -पत्रिका के लॉन्च की सराहना करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों को पूरा करेगा, जिसमें शिक्षा को सुलभ और न्यायसंगत बनाना शामिल है। इससे छात्र 21वीं सदी की वैश्विक चुनौतियों के लिए तैयार होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पत्रिका का वर्तमान विषयअंतरिक्षहमारे बच्चों की कल्पना की विशालता के साथ प्रतिध्वनित होता है।

कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा राज्य मंत्री श्री जयंत चौधरी ने अपने संदेश में कहा कि कैसे यह दिन देश की वैज्ञानिक उपलब्धियों का जश्न मनाने के लिए एकदम सही पृष्ठभूमि प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रयास हमारे छात्रों में वैज्ञानिक सोच की भावना पैदा करेगा। शुरुआती संस्करण का विमोचन करते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री संजय कुमार ने कहा कि यह -पत्रिका पूरे भारत के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों द्वारा दी गई कविताओं, निबंधों, कहानियों, उपाख्यानों और पहेलियों का एक आकर्षक मिश्रण है। उन्होंने कहा कि अभी -पत्रिका त्रैमासिक आधार पर है, लेकिन समय के साथ यह मासिक हो जाएगी।

इस कार्यक्रम में अपर सचिव श्री विपिन कुमार, एनसीईआरटी के निदेशक प्रो. डी.पी. सकलानी, सीबीएसई के अध्यक्ष श्री राहुल सिंह, शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव सुश्री प्राची पांडे, एनआईओएस अध्यक्ष प्रो. सरोज शर्मा, एनसीईआरटी की प्रो. ज्योत्सना तिवारी और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर उपस्थित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी त्रैमासिक -पत्रिका के ऐसे उपयुक्त समय पर शुभारंभ पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की और यह उम्मीद जताई कि सभी हितधारकों के सहयोग से ऐसा परिणाम निकलेगा, जो लंबे समय में सभी के लिए फायदेमंद होगा।

-पत्रिका का प्रथम अंक तथा उसके बाद के सभी अंक एनसीईआरटी पोर्टल (- मैगजीन लिंक पीडीएफ: https://ncert.nic.in/pdf/announcement/SapnoKiUdaan.pdf) और फ्लिपबुक : https://ncert.nic.in/flipbook/SapnoKiUdaan/#page=1 पर सभी पाठकों के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे।

****

एमजी/एआर/एसकेएस/एसएस



(Release ID: 2048337) Visitor Counter : 384


Read this release in: English , Urdu , Tamil