सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्‍वयन मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

चेन्नई में 23 अगस्त 2024 को असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) 2021-22 और 2022-23 पर डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा

Posted On: 22 AUG 2024 8:46PM by PIB Delhi

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) ने 2021-22 और 2022-23 की अवधि के लिए असंगठित क्षेत्र के उद्यमों का वार्षिक सर्वेक्षण (एएसयूएसई) किया। ये सर्वेक्षण क्रमशः अप्रैल 2021 से मार्च 2022 और अक्टूबर 2022 से सितंबर 2023 के बीच किए गए। एएसयूएसई 2021-22 और एएसयूएसई 2022-23 के नतीजों का सारांश प्रस्तुत करने वाली एक तथ्य-पत्रिका 14 जून 2024 को जारी की गई। इसके बाद, मंत्रालय की ओर से 5 जुलाई, 2024 को विस्तृत रिपोर्ट और इकाई-स्तरीय डेटा उपलब्ध कराए गए। तथ्य-पत्रिका और विस्तृत रिपोर्ट दोनों ही सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट www.mospi.gov.in पर उपलब्ध हैं।

एएसयूएसई, एनएसएसओ की ओर से किया जाने वाला प्रमुख सर्वेक्षण है। यह विनिर्माण, व्यापार और अन्य सेवा क्षेत्रों (निर्माण को छोड़कर) में असंगठित गैर-कृषि प्रतिष्ठानों की आर्थिक और परिचालन विशेषताओं को शामिल करने पर केंद्रित है। यह क्षेत्र भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, जो रोजगार, सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) और समग्र सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण योगदान देता है। एएसयूएसई के माध्यम से एकत्र किए गए डेटा राष्ट्रीय खाते के महत्वपूर्ण घटकों की गणना के लिए महत्वपूर्ण हैं। सर्वेक्षण के परिणाम गैर-संगठित प्रतिष्ठानों की संख्या, कार्यरत श्रमिकों की संख्या, सकल मूल्य वर्धित (जीवीए), प्रति श्रमिक जीवीए और प्रति प्रतिष्ठान सकल मूल्य उत्पादन (जीवीओ) जैसे प्रमुख संकेतक प्रदान करते हैं।

उपर्युक्त के आलोक में, 23 अगस्त, 2024 को चेन्नई में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (एमओएसपीआई) के एनएसएसओ की ओर से डेटा उपयोगकर्ताओं/हितधारकों के साथ मंत्रालय की बातचीत और जुड़ाव को बढ़ाने के लिए एएसयूएसई 2021-22 और एएसयूएसई 2022-23 के परिणामों पर एक दिवसीय डेटा उपयोगकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन के दौरान, गुणकों के उपयोग और डेटा गुणवत्ता के आकलन सहित विभिन्न प्रमुख अवधारणाएं, परिभाषाएं, परिणाम, इकाई-स्तरीय डेटा और कार्यप्रणाली प्रस्तुत की जाएंगी। इसके बाद प्रश्नों के समाधान और इस पर अपनी बात साझा करने के लिए एक खुली चर्चा होगी।

मद्रास स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के निदेशक डॉ. एन आर भानुमूर्ति सम्मेलन में मुख्य भाषण देंगे। इस सम्मेलन में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (एनएससी) के अध्यक्ष और सदस्य, राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) की संचालन समिति के सदस्य, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय और अन्य केंद्रीय मंत्रालयों/विभागों के अधिकारी, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय संगठनों के अधिकारी, तथा प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर और शोध छात्रों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे।

***

एमजी/एआर/एके


(Release ID: 2047905) Visitor Counter : 99


Read this release in: English , Urdu , Tamil