शिक्षा मंत्रालय
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएम श्री स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों, अभिभावकों और प्रेरणा कार्यक्रमों के पूर्व छात्रों से बातचीत की
अमृत पीढी को प्रोत्साहित करना, सशक्त बनाना और बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना हमारी प्राथमिकता है- श्री धर्मेंद्र प्रधान
Posted On:
15 AUG 2024 8:57PM by PIB Delhi
केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने आज नई दिल्ली में 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए विशेष रूप से आमंत्रित पीएम श्री स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों और प्रेरणा कार्यक्रमों के पूर्व छात्रों से बातचीत की। इस कार्यक्रम में शिक्षा राज्य मंत्री और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री जयंत चौधरी भी उपस्थित थे। इसके अलावा स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (डीओएसईएल) के सचिव श्री संजय कुमार, डीओएसईएल के अतिरिक्त सचिव श्री विपिन कुमार, डीओएसईएल की संयुक्त सचिव श्रीमती अर्चना शर्मा अवस्थी और मंत्रालय के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
श्री धर्मेंद्र प्रधान ने अपने संबोधन में विशेष आमंत्रित लोगों से बातचीत करने और उनके अनुभवों, सपनों और आकांक्षाओं के बारे में जानने के लिए प्रसन्नता व्यक्त की। मंत्री ने कहा कि उनके साथ बातचीत करने से वह बिल्कुल आश्वस्त हुए हैं कि भारत का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। श्री प्रधान ने यह भी कहा कि सरकार की प्राथमिकता देश के अमृत पीढियों को सशक्त बनाना, प्रोत्साहित करना और उन्हें व्यापक स्तर पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करना है।
पीएम श्री स्कूल के बारे में
पीएम श्री स्कूल (पीएम स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) केंद्र द्वारा प्रायोजित भारत सरकार की योजना है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य केंद्र सरकार/राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार और केवीएस एवं एनवीएस सहित स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित 14,500 से अधिक पीएम श्री स्कूल विकसित करना है। इसमें हरेक छात्र को महसूस होता है कि उसका स्वागत किया जाता है और उसकी देखभाल की जाती है। पीएम श्री स्कूलों में सीखने के लिए सुरक्षित एवं प्रेरक माहौल मौजूद है, वहां एक अधिगम अनुभव की एक व्यापक श्रृंखला पेश की जाती है, और सभी छात्रों के लिए अधिगम के अनुकूल उपयुक्त बुनियादी ढांचा एवं संसाधन उपलब्ध हैं।
प्रेरणा के बारे में
प्रेरणा कक्षा 9 से 12 तक के चयनित छात्रों के लिए पूरे सप्ताह चलने वाला आवासीय कार्यक्रम है। यह छात्रों के लिए एक अनुभवात्मक और प्रेरणादायक शिक्षण कार्यक्रम है, जहां विरासत और नवाचार के मेल से सर्वश्रेष्ठ शिक्षण तकनीक का उपयोग किया जाता है। इस कार्यक्रम में हर सप्ताह देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित 20 छात्रों (10 लड़के और 10 लड़कियां) का एक बैच भाग लेता है।
प्रेरणा कार्यक्रम भारत के एक सबसे पुराने शहर, गुजरात के मेहसाणा जिले के वडनगर में 1888 में स्थापित एक वर्नाक्यूलर स्कूल से चलाया जा रहा है। यह स्कूल वडनगर की अदम्य भावना को सलाम करते हुए खड़ा है। वडनगर एक जीवंत शहर है जिसने भूकंप और प्राकृतिक आपदाओं जैसी चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटते हुए बसा हुआ है। यह प्रारंभिक ऐतिहासिक काल से लेकर आधुनिक समय तक के प्राचीन विरासत स्थलों और स्मारकों का घर है। यह स्कूल इस तथ्य का प्रतीक है कि असाधारण जीवन अक्सर साधारण बुनियाद में अपनी जड़ें तलाशते हैं। भारत की समृद्ध सभ्यता के कालातीत ज्ञान पर आधारित यह अनूठी पहल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सिद्धांतों एवं आदर्शों के अनुकूल एक दृष्टिकोण का प्रतीक है। श्री मोदी भी इसके पूर्व छात्र हैं।
****
एमजी/एएम/एसकेसी
(Release ID: 2045856)
Visitor Counter : 187