सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय को मजबूत बनाना
Posted On:
07 AUG 2024 1:59PM by PIB Delhi
राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (एनएसएसओ) द्वारा एकत्र किए गए डाटा की दक्षता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न उपाय किए गए हैं, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वैज्ञानिक नमूना डिजाइन को अपनाना, अवधारणा और परिभाषा में एकरूपता के लिए क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संरचित निर्देश सेट की आपूर्ति शामिल है। क्षेत्र में दस्ती उपकरणों का उपयोग करके कंप्यूटर असिस्टेड पर्सनल इंटरव्यू (सीएपीआई) के माध्यम से डाटा कैप्चर किया जा रहा है। सीएपीआई सॉफ्टवेयर में एकत्रित डाटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए इंट्रा और इंटर-ब्लॉक डाटा स्थिरता की जांच करने के लिए सर्वेक्षण प्रश्नावली में इनबिल्ट सत्यापन जांच है। विभिन्न डोमेन पर डाटा स्थिरता का आकलन करने के लिए एकत्रित डाटा को कई स्तरों पर समवर्ती रूप से जांचा जा रहा है। यह सर्वेक्षण परिणाम प्रकाशित करने में शामिल समय चक्र के साथ-साथ तेजी से सत्यापन और बेहतर डाटा गुणवत्ता को सक्षम बनाता है। इस तकनीकी सुधार से सर्वेक्षण परिणामों को जारी करने में लगने वाले समय में भारी कमी आई है। इसके अलावा, सर्वेक्षण से जुड़े प्राथमिक क्षेत्र कार्यकर्ताओं, पर्यवेक्षकों और सभी अधिकारियों के गहन प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने के लिए एक बहुस्तरीय प्रशिक्षण प्रणाली अपनाई जाती है। डाटा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए पर्यवेक्षी कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र कार्य का नियमित निरीक्षण और डाटा की जांच की जाती है।
यह जानकारी आज लोकसभा में सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में दी।
***
एमजी/एआर/एकेपी/एसके
(Release ID: 2042633)
Visitor Counter : 192