नागरिक उड्डयन मंत्रालय

केंद्रीय मंत्री श्री राममोहन नायडू ने यूट्यूब और गूगल के साथ नागर विमानन के लिए एआई-संचालित समाधानों की पहचान की


एआई और प्रौद्योगिकी एकीकरण में नागर विमानन प्रशासन के लिए अपार संभावनाएं हैं-केंद्रीय मंत्री

यूट्यूब और गूगल के साथ सहयोग करने से विमानन क्षेत्र में दक्षता और नवाचार में वृद्धि होगी- श्री राममोहन नायडू

Posted On: 06 AUG 2024 7:26PM by PIB Delhi

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू ने आज नई दिल्ली में यूट्यूब के ग्लोबल हेड श्री नील मोहन, गूगल एशिया प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख श्री संजय गुप्ता, सरकारी मामलों के एमडी श्रीनिवास रेड्डी और यूट्यूब सरकारी मामलों के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट लेस्ली मिलर के साथ विस्तृत चर्चा की। मंत्री महोदय ने इस ऐतिहासिक बैठक में नागर विमानन और शासन की उन्नति के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने का लक्ष्य रखा है।

इस बैठक के दौरान नेताओं ने शासन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की बढ़ती भूमिका पर विचार-विमर्श किया और गूगल के ऐसे नवोन्मेषी समाधानों की खोज की जो एआई का उपयोग करके शासन को बेहतर बना सकते हैं। श्री राममोहन नायडू ने नागर विमानन क्षेत्र में प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करने, दक्षता में सुधार करने और पारदर्शिता को बढ़ावा देने के लिए एआई की क्षमता पर जोर दिया।

श्री राममोहन नायडू ने इस सहयोग के सकारात्मक परिणामों के बारे में आशा व्यक्त करते हुए कहा, "शासन और नागर विमानन में एआई और प्रौद्योगिकी के एकीकरण में अपार संभावनाएं हैं। यूट्यूब और गूगल जैसी प्रौद्योगिकी दिग्गजों के साथ मिलकर काम करके, हम एक अधिक कुशल, सूचित और नवीन विमानन क्षेत्र बना सकते हैं जो सभी को लाभान्वित करेगा।"

 

यूट्यूब के ग्लोबल हेड श्री नील मोहन ने यूट्यूब की कंटेंट क्रिएशन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि पर प्रकाश डाला, जो दुनिया भर में अरबों लोगों को शिक्षित करने और उनका मनोरंजन करने में सहायक रही है। उन्होंने प्रभावशाली कंटेंट क्रिएशन के महत्व पर जोर दिया, जो विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता और ज्ञान को बढ़ावा दे सकती है।

श्री राममोहन नायडू ने इस अवसर का उपयोग नागर विमानन के बारे में अधिक जागरूकता और ज्ञान फैलाने में यूट्यूब के सहयोग का अनुरोध करने के लिए किया है। उन्होंने एक ऐसी साझेदारी की कल्पना की, जिसमें यूट्यूब जनता को विमानन क्षेत्र की पेचीदगियों और उन्नति के बारे में शिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके, जिससे अधिक सूचित और सक्रिय दर्शकों को बढ़ावा मिले।

इसके अलावा, केंद्रीय मंत्री ने गूगल से विमानन से संबंधित स्टार्टअप के लिए सहयोग के अवसरों का पता लगाने का आग्रह किया। उन्होंने विमानन उद्योग के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डाला और इन समस्याओं के समाधान के लिए अभिनव समाधान विकसित करने में गूगल की विशेषज्ञता मांगी। संभावित साझेदारी का उद्देश्य उन स्टार्टअप का समर्थन करना है जो अत्याधुनिक तकनीक और अभिनव दृष्टिकोणों के माध्यम से विमानन क्षेत्र के विकास और विकास में योगदान दे सकते हैं।

यह बैठक इन सहयोग के अवसरों का पता लगाने और अभिनव समाधानों को लागू करने की दिशा में काम करने के लिए आपसी समझौते के साथ संपन्न हुई, जो नागर विमानन और शासन के भविष्य को आगे बढ़ा सकते हैं।

****

एमजी/एआर/वीएस/एसके



(Release ID: 2042364) Visitor Counter : 85


Read this release in: English , Urdu , Gujarati