सूक्ष्‍म, लघु एवं मध्‍यम उद्यम मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

केंद्रीय क्षेत्र योजना “एमएसएमई प्रदर्शन का उत्थान और गतिवर्द्धन (रैंप)” के तहत उप-योजनाएं

उप-योजनाएं एमएसई को स्वच्छ/हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए रियायती दर पर संस्थागत वित्त तक पहुंच प्रदान करने में सहायता प्रदान करती हैं और उन्हें हरित व टिकाऊ व्यवसाय परिचालनों में रूपांतरित करने में सहायता करती हैं

Posted On: 05 AUG 2024 4:22PM by PIB Bhopal

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने एमएसएमई द्वारा ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन का समाधान करने के उद्देश्य से दिसंबर, 2023 में केंद्रीय क्षेत्र की योजना “एमएसएमई प्रदर्शन का उत्थान और गतिवर्द्धन (रैंप)” के तहत दो नई उप-योजनाएं शुरू की हैं। इनकी शुरुआत स्वच्छ/हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए रियायती दर पर संस्थागत वित्त तक पहुंच बनाने में एमएसई को सहायता प्रदान करना और उन्हें हरित व टिकाऊ व्यवसाय परिचालन में बदलने में सहायता करने के लिए की गई है। ये हैं- (i) एमएसई हरित निवेश और रूपांतरण के लिए वित्तपोषण योजना (एमएसई-गिफ्ट योजना) जिसका कुल परिव्यय तीन वर्षों (2023-24 से 2025-26) के लिए 478 करोड़ रुपये है। एमएसई-गिफ्ट योजना का उद्देश्य एमएसएमई को चिन्हित हरित प्रौद्योगिकियों को अपनाने में सहायता करना है। इस योजना के तीन उप-घटक हैं: ब्याज अनुदान (परिव्यय 350 करोड़ रुपये), जोखिम साझाकरण सुविधा (125 करोड़ रुपये) व आईईसी (3 करोड़ रुपये), और (ii) चक्रीय अर्थव्यवस्था में संवर्द्धन व निवेश के लिए एमएसई योजना (एमएसई-एसपीआईसीई), जिसका कुल परिव्यय चार वर्षों (2023-24 से 2026-27) के लिए 472.5 करोड़ रुपये है। इस योजना के तीन उप-घटक हैं: ऋण से जुड़ी पूंजी अनुदान (450 करोड़ रुपये का परिव्यय), जागरूकता उत्पन्न व मांग पैदा करना (15 करोड़ रुपये) और आईईसी (7.5 करोड़ रुपये)। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), दोनों उप-योजनाओं के लिए कार्यान्वयन एजेंसी है।

यह जानकारी सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री सुश्री शोभा करंदलाजे ने आज राज्य सभा में एक लिखित जवाब में दीं।

*****

एमजी/एआर/एचकेपी/डीए


(Release ID: 2041989) Visitor Counter : 56


Read this release in: English , Urdu , Hindi