रक्षा मंत्रालय
पूर्वावलोकन - आईएनएस चिल्का पर अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड
Posted On:
05 AUG 2024 5:54PM by PIB Bhopal
नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी 09 अगस्त 2024 को आईएनएस चिल्का पर अग्निवीरों के चौथे बैच की पासिंग आउट परेड (पीओपी) का अवलोकन करेंगे। सूर्यास्त के बाद होने वाले इस समारोह में 216 महिला अग्निवीरों सहित 1390 अग्निवीर आईएनएस चिल्का के पवित्र मुख्यद्वार से ‘अंतिम पग’ लेंगे। इस अवसर पर नौसेना अग्निवीरों के साथ-साथ 330 तटरक्षक नाविक भी पास आउट होंगे। वाइस एडमिरल वी श्रीनिवास, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी नौसेना कमान इस परेड के संचालन अधिकारी होंगे। इस महत्वपूर्ण समारोह या कार्यक्रम को पास आउट होने वाले अग्निवीरों के गौरवान्वित परिवारों, और जाने-माने दिग्गजों के साथ-साथ खेल जगत की हस्तियां भी देखेंगी।
‘पीओपी’ न केवल अग्निवीरों के 16 सप्ताह के प्रारंभिक नौसेना प्रशिक्षण के सफल समापन का प्रतीक है, बल्कि युद्ध के लिए तैयार, विश्वसनीय, एकजुट और भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार भारतीय नौसेना में उनकी नई यात्रा भी है। चिल्का में दिए गए प्रशिक्षण में शैक्षणिक, एवं सेवा के विभिन्न पहलुओं पर प्रशिक्षण और कर्तव्य, सम्मान एवं साहस के मूल मूल्यों पर आधारित आउटडोर प्रशिक्षण भी शामिल था। ‘पीओपी’ के दौरान काबिल अग्निवीरों को सीएनएस द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
इस आयोजन के तहत नौसेना प्रमुख नई अवसंरचना के निर्माण/सुविधाओं का उद्घाटन करेंगे और अग्निवीरों के समापन समारोह में शामिल होंगे एवं विभिन्न प्रभागों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
‘पीओपी’ का सीधा प्रसारण 09 अगस्त 2024 को सायं 17:10 बजे से भारतीय नौसेना के यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज और दूरदर्शन के क्षेत्रीय नेटवर्क पर किया जाएगा।
***
एमजी/एआर/आरआरएस/डीवी
(Release ID: 2041944)
Visitor Counter : 43