पंचायती राज मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

ग्राम पंचायतों के लिए बुनियादी ढांचा

प्रविष्टि तिथि: 31 JUL 2024 4:16PM by PIB Delhi

स्थानीय सरकार निर्देशिका से उपलब्ध जानकारी के अनुसार, देश में 2.68 लाख ग्राम पंचायतें/ग्रामीण स्थानीय निकाय और 6.65 लाख गांव हैं। मंत्रालय में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कुल 2.68 लाख ग्राम पंचायतों में से केवल 35,525 के पास अपना पंचायत भवन नहीं है।

पंचायत राज्य का एक विषय है, इसलिए भवन, बिजली, पानी और आधुनिक सुविधाओं सहित पंचायतों के लिए बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की प्राथमिक जिम्मेदारी राज्यों की है। हालांकि, संशोधित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) योजना के तहत मंत्रालय पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देने के साथ, सीमित पैमाने पर ग्राम पंचायतों को पंचायत भवन सहित कुछ बुनियादी ढांचा प्रदान करके राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के प्रयासों की पूर्ति करता है। योजना के तहत, 2022-23 से, लगभग 6664 जीपी भवनों के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

इसके अलावा, पंद्रहवें वित्त आयोग (एक्सवी एफसी) के संयुक्त अनुदान, राज्य अनुदान और स्वयं के स्रोत राजस्व के तहत पंचायतों द्वारा प्राप्त धन का उपयोग भी आवश्यकतानुसार बुनियादी ढांचे की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।

यह जानकारी आज केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/एआर/वीएस/डीके


(रिलीज़ आईडी: 2039735) आगंतुक पटल : 480
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil