सहकारिता मंत्रालय
खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नए गोदाम
Posted On:
31 JUL 2024 3:22PM by PIB Delhi
देश में खाद्यान्न भंडारण क्षमता की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने 31.05.2023 को “सहकारी क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना” को मंजूरी दी, जिसे प्रायोगिक परियोजना के रूप में शुरू किया गया है। इस योजना में भारत सरकार की विभिन्न मौजूदा योजनाओं, जैसे कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ), कृषि विपणन अवसंरचना योजना (एएमआई), कृषि मशीनीकरण पर उप मिशन (एसएमएएम), बागवानी के संपूर्ण विकास के लिए मिशन (एमआईडीएच), प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना (पीएमएफएमई) आदि को आपस में जोड़ने के माध्यम से प्राथमिक कृषि ऋण समिति (पीएसीएस - पैक्स) स्तर पर विभिन्न कृषि बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। इसमें गोदाम, कस्टम हायरिंग सेंटर, प्रसंस्करण इकाइयां, उचित मूल्य की दुकानें आदि शामिल हैं। इस योजना को विभिन्न राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में नाबार्ड, नाबार्ड कंसल्टेंसी सर्विसेज (एनएबीसीओएनएस), भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई), राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम (एनबीसीसी) आदि के सहयोग से राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने पीएसीएस स्तर पर कार्यान्वित कर रहा है।
कृषि अवसंरचना के निर्माण की अनुमानित लागत हर क्षेत्र में अलग-अलग होती है, जो क्षेत्र में स्थल की आकृति, श्रम की लागत, पीएसीएस के चुने गए परियोजना घटकों, गोदाम के आकार आदि पर निर्भर करती है।
पीएसीएस स्तर पर विकेन्द्रीकृत भंडारण क्षमता के निर्माण का उद्देश्य किसानों को विभिन्न लाभ प्रदान करना है, जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:
वे प्राथमिक कृषि ऋण समिति यानी पैक्स में निर्मित गोदाम में अपनी उपज का भंडारण कर सकेंगे और फसल के अगले चक्र के लिए ब्रिज फाइनेंस का लाभ उठा सकेंगे तथा अपनी पसंद के समय में उपज बेच सकेंगे, या अपनी पूरी फसल पीएसीएस को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बेच सकेंगे, ताकि वे वे अपनी उपज को मजबूरी में घाटे पर बेचने से बच सकेंगे।
वे पंचायत/गांव स्तर पर ही कृषि से जुड़ी विभिन्न जानकारी और सेवाएं प्राप्त कर सकेंगे।
व्यवसाय के विविधीकरण के माध्यम से किसान आय के अतिरिक्त स्रोत प्राप्त कर सकेंगे।
खाद्य आपूर्ति प्रबंधन श्रृंखला के साथ जुड़कर किसान बड़े बाजार जा सकेंगे और अपनी उपज का बेहतर मूल्य प्राप्त कर सकेंगे।
पैक्स स्तर पर पर्याप्त खाद्यान्न भंडारण क्षमता के निर्माण से फसल कटाई के बाद होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिलेगी, जिससे किसान अपनी उपज का बेहतर मूल्य अर्जित कर सकेंगे।
चूंकि पैक्स खरीद केंद्र के साथ-साथ उचित मूल्य की दुकानों (एफपीएस) के रूप में भी काम करेंगे, इसलिए खरीद केंद्रों तक खाद्यान्न के परिवहन और गोदामों से एफपीएस तक स्टॉक को वापस ले जाने में होने वाली लागत भी बच जाएगी।
उपर्युक्त के अलावा, यह योजना पूरे देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करेगी।
यह बात सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कही।
***
एमजी/एआर/एके/डीके
(Release ID: 2039677)
Visitor Counter : 227