रक्षा मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

भारतीय तटरक्षक बल ने प्रशिक्षण प्रोटोकॉल को बेहतर बनाने और अपने विभिन्न कार्य मंचों पर एकरूपता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ का शुभारंभ किया

Posted On: 30 JUL 2024 3:03PM by PIB Bhopal

भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 30 जुलाई, 2024 को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में अपने पहले वार्षिक परिचालन समुद्री प्रशिक्षण सम्मेलनके दौरान सुविधा सॉफ्टवेयर संस्करण 1.0’ का शुभारंभ किया। यह सॉफ्टवेयर एक अत्याधुनिक उपकरण है, जिसे प्रशिक्षण प्रोटोकॉल को बेहतर बनाने तथा भारतीय तटरक्षक बल के सभी कार्य मंचों पर एकरूपता सुनिश्चित करने के लिए विकसित किया गया है।

उप महानिदेशक (समुद्री प्रशिक्षण) महानिरीक्षक अनुपम राय ने इस अवसर पर मुख्य व्याख्यान दिया। उन्होंने भारतीय तटरक्षक बल के भीतर उत्कृष्टता एवं अनुकूलनशीलता की संस्कृति को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया।

इस सम्मेलन में भारतीय तटरक्षक बल के विभिन्न क्षेत्रों के वरिष्ठ अधिकारियों ने सक्रियता के साथ भाग लिया, जिसमें जटिल परिचालनों के लिए एकीकृत दृष्टिकोण की आवश्यकता पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से गतिशील समुद्री सुरक्षा परिदृश्य से निपटने के उद्देश्य से सर्वोत्तम कार्य प्रणालियों पर चर्चा करने, अंतर्दृष्टि साझा करने और रणनीतियों को संरेखित करने के लिए एक मूल्यवान मंच प्रदान किया गया। यह सम्मेलन परिचालन प्रशिक्षण में उत्कृष्टता व नवाचार के प्रति भारतीय तटरक्षक बल की प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

*******

एमजी/एआर/एनके/डीके



(Release ID: 2039482) Visitor Counter : 30


Read this release in: English , Urdu , Hindi , Tamil