पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बायो-इथेनॉल संयंत्रों की स्थापना

Posted On: 29 JUL 2024 2:55PM by PIB Bhopal

सरकार ने देश में दूसरी पीढ़ी (2जी) बायोइथेनॉल परियोजनाओं की स्थापना हेतु वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए “प्रधानमंत्री जी-वन (जैव ईंधन-वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण) योजना” को अधिसूचित किया है। यह कदम पेट्रोकेमिकल रूट और अन्य फीडस्टॉक्स सहित सेल्यूलोसिक और लिग्नोसेल्यूलोसिक बायोमास का उपयोग करके 2जी बायो-इथेनॉल संयंत्र की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए उठाया गया है।

इस योजना के तहत, छह वाणिज्यिक 2जी बायो-इथेनॉल संयंत्रों और चार प्रदर्शन 2जी बायो-इथेनॉल संयंत्रों को मंजूरी दी गई है। इनका विवरण निम्‍नलिखित है:

क्रम सं.

राज्य

ज़िला

इकाइयां

परियोजना का प्रकार

1.

हरियाणा

पानीपत

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड.

व्यावसायिक

2.

ओडिशा

बरगढ़

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड.

व्यावसायिक

3.

पंजाब

बठिंडा

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड.

व्यावसायिक

4.

असम

नुमालीगढ़

नुमालीगढ़ रिफाइनरीज लिमिटेड

व्यावसायिक

5.

कर्नाटक

दावणगेरे

मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड

व्यावसायिक

6.

आंध्र प्रदेश

नांदयाल

आरसीपीएल

व्यावसायिक

7.

हरियाणा

पानीपत

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड.

प्रदर्शन

8.

बिहार

सागौली

हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड.

प्रदर्शन

9.

महाराष्ट्र

सांगली

लिग्नोपुरा एग्रोटेक प्राइवेट लिमिटेड

प्रदर्शन

10.

कर्नाटक

समीरवाडी

गोदावरी बायोरिफाइनरीज लिमिटेड

प्रदर्शन

 

आईओसीएल द्वारा हरियाणा के पानीपत में स्थापित 2जी बायो-इथेनॉल संयंत्र 10 अगस्त, 2022 को राष्ट्र को समर्पित किया गया। बठिंडा, बरगढ़ और नुमालीगढ़ में वाणिज्यिक बायो-इथेनॉल संयंत्र निर्माण के उन्नत चरणों में हैं।

आईओसीएल ने हरियाणा के पानीपत में तीसरी पीढ़ी का बायो-इथेनॉल संयंत्र भी स्थापित किया है।

यह जानकारी पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री श्री सुरेश गोपी ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में दी।

******

एमजी/एआर/आरके/डीए


(Release ID: 2038913) Visitor Counter : 40


Read this release in: English , Urdu , Hindi