युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने देश में कलारीपयट्टू को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कलारीपयट्टू महासंघ को मान्यता दी

प्रविष्टि तिथि: 22 JUL 2024 7:12PM by PIB Delhi

ओलंपिक खेलों में किसी भी खेल को शामिल करने का फैसला अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा लिया जाता है। अन्य बातों के अलावा, आईओसी ने तय किया है कि किसी खेल को एक ऐसे अंतर्राष्ट्रीय महासंघ द्वारा ही संचालित किया जाना चाहिए जो ओलंपिक चार्टर के नियमों का पालन करने का वचन देता है, और खेल का दुनिया भर में व्यापक रूप से अभ्यास किया जाना चाहिए और उसके द्वारा विभिन्न मानदंडों को पूरा करना चाहिए।

खेल, राज्य का विषय होने के कारण, कलारीपयट्टू सहित विभिन्न खेलों के लिए खेल अवसंरचना का निर्माण करना राज्य सरकार/ केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन की जिम्मेदारी है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट खेलों को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी उस खेल को विनियमित करने वाले संबंधित अंतर्राष्ट्रीय खेल निकायों की है। हालांकि, मंत्रालय ने देश में ‘कलारीपयट्टू’ को बढ़ावा देने के लिए भारतीय कलारीपयट्टू महासंघ को क्षेत्रीय खेल महासंघ के रूप में मान्यता दे दी है।

केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने आज लोकसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

****

एमजी/एआर/एमपी


(रिलीज़ आईडी: 2038035) आगंतुक पटल : 136
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: English , Urdu