रक्षा मंत्रालय

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की ओर से भारतीय नौसेना को हाइड्रोजन बस सौंपा गया

Posted On: 22 JUL 2024 5:49PM by PIB Delhi

भारत सरकार की हरित पहल और राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के तत्वावधान में भारतीय नौसेना और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोगात्मक प्रयास के परिणामस्वरूप आईओसीएल द्वारा परीक्षण व प्रदर्शन के लिए हाइड्रोजन ईंधन वाली बस भारतीय नौसेना को सौंपी गई। इसे सतत विकास और पर्यावरण प्रबंधन के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जाता है। स्वच्छ ईंधन के रूप में हाइड्रोजन की क्षमता का उपयोग करके भारतीय नौसेना सशस्त्र बलों में टिकाऊ परिवहन को अपनाने के एक नए युग का मार्ग प्रशस्त कर रही है। आज अनावरण की गई हाइड्रोजन चालित बस कार्बन को कम करने, वायु गुणवत्ता में सुधार और राष्ट्रीय पर्यावरण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए आईओसीएल और भारतीय नौसेना के सामूहिक प्रयासों का प्रतिनिधित्व करती है।

आईओसीएल और भारतीय नौसेना के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इसके तहत आईओसीएल ने भारतीय नौसेना को संचालन और परीक्षण उद्देश्यों के लिए हाइड्रोजन ईंधन बस प्रदान किया है।

नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और आईओसीएल के अध्यक्ष श्री श्रीकांत माधव वैद्य की उपस्थिति में भारतीय नौसेना के लॉजिस्टिक्स नियंत्रक वाइस एडमिरल दीपक कपूर और आईओसीएल के कार्यकारी निदेशक डॉ. कन्नन चंद्रशेखरन ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

भारतीय नौसेना द्वारा बस के संचालन से सार्वजनिक परिवहन प्रयोग के लिए ईंधन सेल बस के प्रदर्शन, स्थायित्व और परिचालन विश्वसनीयता के संदर्भ में व्यापक अध्ययन की सुविधा मिलेगी। हाइड्रोजन से चलने वाली इस बस को सौंपना उन नवीन समाधानों को अपनाने के दृढ़ संकल्प का प्रतीक है जो जलवायु परिवर्तन और ऊर्जा सुरक्षा की गंभीर चुनौतियों का समाधान करते हैं।

******

एमजी/एआर/आरकेजे



(Release ID: 2036190) Visitor Counter : 52


Read this release in: English