पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता ने कोलकाता डॉक सिस्टम (केडीएस) में चाइना कलकत्ता सेवा (सीसीएस) शुरू करने की घोषणा की

Posted On: 18 JUL 2024 8:00PM by PIB Delhi

श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट, कोलकाता (एसएमपी कोलकाता) ने तीस वर्षों से अधिक समय से फीडर और कंटेनर सेवाओं में अग्रणी, पेसिफिक इंटरनेशनल लाइन्स (पीआईएल) के सहयोग से, कोलकाता डॉक सिस्टम (केडीएस), चीन कलकत्ता सेवा (सीसीएस) के उद्घाटन की घोषणा की है। चीन से कोलकाता के लिए यह पहली सीधी साप्ताहिक सेवा सुदूर पूर्वी बंदरगाहों से कोलकाता तक आवाजाही के कम समय की बढ़ती मांग को पूरा करती है, जिससे सभी हितधारकों के लिए कनेक्टिविटी और दक्षता बढ़ती है।

सीसीएस में तीन समर्पित जहाज होंगे - कोटा रिया, कोटा रुकुन, और कोटा राकियत। यह प्रत्येक जहाज 622 टीईयू का औसत पार्सल भार ले जाएगा, जिसे विशेष रूप से मुश्किल परिस्थितियों में नेविगेट करने के लिए तैयार किया गया है। इस सेवा से सामान को कोलकाता से संबंधित बंदरगाह तक 10-12 दिनों के भीतर पहुंचाया जा सकता है। जिससे लॉजिस्टिक्स दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि होती है और भारत और नेपाल में ग्राहकों की जरूरतें पूरी होती हैं। मार्ग के लिए बंदरगाह रोटेशन में शामिल हैं: जियामेन - शिकोउ - सिंगापुर - कोलकाता - सिंगापुर - जियामेन, जिसका उद्देश्य क्षेत्र में मजबूत कनेक्टिविटी प्रदान करना और व्यापार विकास को बढ़ावा देना है।

इस सेवा मार्ग के पहले जहाज, एम/वी कोटा राकियत का स्वागत एसएमपीके के उपाध्यक्ष श्री सम्राट राही द्वारा  आज यानी 18.7.2024 को कोलकाता डॉक सिस्टम में किया गया। यातायात प्रबंधक श्री आरएस राजहंस एवं केडीएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस पहली यात्रा के बाद 25 जुलाई, 2024 को कोटा रुकुन रवाना होगा।  इन जहाजों की साप्ताहिक सेवा से पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, बिहार, भारत के उत्तर पूर्वी राज्यों के साथ-साथ नेपाल और भूटान में बढ़ते निर्यात-आयात (एक्जिम) व्यापार के लिए शिपिंग दक्षता बढ़ाने के लिए डिजाइन की गई है।

कोलकाता डॉक की सफलता पर बधाई देते हुए, श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के चेयरपर्सन श्री रथेंद्र रमन ने कहा, “इस नए विकास के परिणामस्वरूप, हमने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कंटेनरों को संभालने में जहाजों को विशेष रियायतें देने की योजना बनाई है।“

श्री रमन ने आगे कहा कि, "सीसीएस सेवाओं की शुरूआत से कोलकाता डॉक्स पर कार्गो आवाजाही बढ़ने की उम्मीद है। परिणामस्वरूप, बंदरगाह की विकास दर में वृद्धि होगी।"

************

एमजी/एआर/आरपी/डीवी



(Release ID: 2034622) Visitor Counter : 14


Read this release in: English , Urdu , Bengali , Tamil