आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

एमओएचयूएने “उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम” कार्यक्रम आयोजित किया, पीएम स्वनिधिऔर डीएवाई-एनयूएलएमके तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले पुरस्कृत


केन्‍द्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने पीएम स्वनिधि और डीएवाई-एनयूएलएमके तहत प्रेज और स्पार्क पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया

Posted On: 18 JUL 2024 6:58PM by PIB Delhi

आवास और शहरी कार्य मंत्रालय (एमओएचयूए) ने 18 जुलाई 2024 को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना और दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) के तहत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करने के लिए "उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम: उपलब्धियों को सम्मान, उत्कृष्टता को प्रेरणा" नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया।

आवास एवं शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल ने योजनाओं की सफलता में भरपूर सहयोग और योगदान के लिए केन्द्रीय मंत्रालयों और राज्य सरकारों, शहरी स्थानीय निकायों, ऋण देने वाली संस्थाओं और भागीदारों सहित सभी हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री मनोहर लाल, राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, मंत्रालय में सचिव श्री अनुराग जैन और केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों, ऋणदाता संस्थानों, डिजिटल भुगतान एग्रीगेटर्स, प्रमुख भागीदारों और सबसे महत्वपूर्ण रूप से, डीएवाई-एनयूएलएम और पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

कार्यक्रम के दौरान, दोनों पहलों के तहत लागू उल्लेखनीय उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के दौरान डीएवाई-एनयूएलएम लाभार्थियों की प्रेरक कथाओं को प्रदर्शित करने वाला एक संग्रह और पीएम स्वनिधि की वार्षिक रिपोर्ट जारी की गई, जिसमें पिछले वर्ष इस योजना द्वारा की गई विभिन्न पहलों और सुधारों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा, माननीय मंत्री ने पीएम स्वनिधि मोबाइल एप्लिकेशन की नई विशेषताओं जैसे वॉयस-आधारित शिकायत टूल, चैटबॉट और ई-परिचय कार्ड की शुरूआत की। उपयोगकर्ता के अनुभव को सुव्यवस्थित करने के लिए मोबाइल एप्लिकेशन को अतिरिक्त सुविधाओं के साथ बढ़ाया गया है, जिसमें सुविधाजनक वॉयस-आधारित शिकायत करने, एक कुशल प्रश्न समाधान प्रक्रिया और परिचय बोर्ड तक सहज पहुंच सहित एक प्रणाली शामिल है, जो पीएम स्वनिधि लाभार्थियों को सशक्त बनाती है।

यह कार्यक्रम वर्ष 2023-24 की उत्कृष्ट उपलब्धियों का सम्मान करने तथा उन हितधारकों के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आयोजित किया गया था, जिनके अथक प्रयासों से ये उपलब्धियाँ हासिल की जा सकीं। उनके अनुकरणीय योगदान के सम्मान में, राज्यों, शहरी स्थानीय निकायों तथा ऋण देने वाली संस्थाओं सहित प्रमुख हितधारकों को क्रमशः पीएम स्वनिधि तथा डीएवाई-एनयूएलएम पहलों के कार्यान्वयन में उनके असाधारण प्रदर्शन के लिए प्रेज तथा स्पार्क पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। दोनों योजनाओं के अंतर्गत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों की सूची अनुलग्नक में दी गई है।

कार्यक्रम को समृद्ध बनाने के लिए, डीएवाई-एनयूएलएम और पीएम स्वनिधि की भविष्य की दिशा को आकार देने के लिए दो विशेषज्ञ पैनल चर्चाएँ आयोजित की गईं। चर्चाओं में महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया- डीएवाई-एनयूएलएम के लिए “सतत शहरी गरीबी उन्मूलन के लिए भागीदारी की भूमिका” और पीएम स्वनिधि के लिए “शहरी नियोजन में स्ट्रीट वेंडरों के लिए समावेशी स्थान बनाना और वित्तीय भागीदारी की खोज करना”। इन चर्चाओं से कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए विविध मतों को एक स्थान पर लाया गया।

पीएम स्वनिधि योजना के बारे में:

1 जून, 2020 को शुरू की गई पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसका उद्देश्य शहरी स्ट्रीट वेंडर्स को बिना किसी जमानत के 80,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण प्रदान करना है, जिसकी नियमित अदायगी 7 प्रतिशत ब्याज सब्सिडी के साथ प्रोत्साहित की जाती है, बदले में प्रति वर्ष 1,200 रुपये तक का कैशबैक दिया जाता है। यह योजना आस-पास के ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों के विक्रेताओं को भी लाभ पहुँचाती है, आधार-आधारित ई-केवाईसी काम में लाती है, एंड-टू-एंड आईटी प्लेटफ़ॉर्म का उपयोग करती है, और आवेदन की स्थिति अपडेट के लिए एसएमएस-आधारित सूचनाओं का उपयोग करती है। भारत में शहरी गरीबी को कम करने के उद्देश्य से एनबीएफसी/एमएफआईऔर डीपीएसहित सभी ऋण देने वाली संस्थाओं को इसमें भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। 17 जुलाई, 2024 तक, पूरे भारत में लगभग 65 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को 86 लाख से अधिक ऋण, जिनकी राशि 11,680 करोड़ रुपये से अधिक है, वितरित किए जा चुके हैं।

डीएवाई-एनयूएलएमके बारे में:

24 सितंबर, 2013 को भारत सरकार के आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा शुरू की गई दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डीएवाई-एनयूएलएम) का उद्देश्य शहरी गरीब परिवारों की गरीबी और कमजोरी को कम करना है, ताकि उन्हें लाभकारी स्वरोजगार और कुशल मजदूरी रोजगार के अवसरों तक पहुंच मिल सके, जिसके परिणामस्वरूप गरीबों के लिए मजबूत जमीनी स्तर के संस्थानों के निर्माण के माध्यम से स्थायी आधार पर उनकी आजीविका में सराहनीय सुधार हो सके। मिशन का उद्देश्य शहरी बेघरों को आवश्यक सेवाओं से सुसज्जित आश्रय प्रदान करना है। इसके अलावा, मिशन उपयुक्त स्थानों, संस्थागत ऋण, सामाजिक सुरक्षा आदि तक पहुंच की सुविधा प्रदान करके शहरी सड़क विक्रेताओं की आजीविका संबंधी चिंताओं का भी समाधान करता है। डीएवाई-एनयूएलएमने स्वयं सहायता समूहों के निर्माण के माध्यम से 98 लाख शहरी गरीब परिवारों को सशक्त बनाया है, कौशल प्रशिक्षण और उद्यमिता के माध्यम से 38 लाख से अधिक आजीविकाओं की व्यवस्था की हैऔर शहरी बेघरों के लिए करीब 2,000 स्थायी आवास बनाए हैं।

अनुलग्नक देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

******

एमजी/एआरएम/केपी/डीए


(Release ID: 2034136) Visitor Counter : 367


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil