वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) को तिल के बीजों के निर्यात के लिए प्रक्रिया का मसौदा जारी

Posted On: 15 JUL 2024 6:13PM by PIB Delhi

वाणिज्य विभाग को भारतीय तिलहन एवं उपज निर्यात संवर्धन परिषद (आईओपीईपीसी) से तिल के बीजों के निर्यात के लिए एक प्रक्रिया शुरू करने का अनुरोध प्राप्त हुआ है, जैसा कि  यूरोपीय संघ (ईयू) के सदस्‍य देशों को तिल के बीजों के निर्यात के लिए एक प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके लिए डीजीएफटी की अधिसूचना संख्या 37/2015-20 दिनांक 03 फरवरी, 2016 देखें।

विभाग का मुख्‍य उद्देश्‍य संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) को निर्यात के लिए तिल के बीजों में निहित कीटनाशकों के अवशेषों से संभावित प्रदूषण को नियंत्रण करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देना है।

‘संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) को निर्यात के लिए तिल के बीजों में निहित कीटनाशकों के अवशेषों से संभावित प्रदूषण के नियंत्रण के लिए मसौदा प्रक्रिया' पर समस्‍त हितधारकों और आम जनता से सुझाव/राय आमंत्रित की जाती है जिन्हें यहां देखा जा सकता है। टिप्पणियां/सुझाव इस विभाग के साथ moc_epagri[at]nic[dot]in पर ईमेल के माध्यम से 12 अगस्त, 2024 को सायं 04:00 बजे तक या उससे पहले साझा किए जा सकते हैं।

***

एमजी/एआर/आरआरएस/एसएस  


(Release ID: 2033480)
Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil