कोयला मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

बीसीजीसीएल ने अपनी पहली कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए पहली बोली-पूर्व बैठक आयोजित की

Posted On: 03 JUL 2024 7:28PM by PIB Bhopal

भारत कोल गैसीफिकेशन एंड केमिकल्स लिमिटेड (बीसीजीसीएल) ने अपनी पहली कोयला गैसीकरण परियोजना के लिए अपनी पहली बोली-पूर्व बैठक 1 जुलाई को नोएडा में आयोजित की। इस बैठक में 8 संभावित बोलीदाताओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बोली-पूर्व बैठक ने व्यापक चर्चाओं, स्पष्टीकरण, सहयोग के अवसरों, और परियोजना के बारे में आवश्यक जानकारियां उपलब्‍ध कराने के लिए एक उपयुक्‍त प्‍लेटफॉर्म या मंच प्रदान किया।

कोयला मंत्रालय के रणनीतिक निर्देश के तहत बीसीजीसीएल ने तीन एकमुश्त टर्नकी (एलएसटीके) पैकेजों के लिए निविदाएं जारी की थीं - 30 मई को एलएसटीके-2, और 14 जून को एलएसटीके-3 और एलएसटीके-4। इन निविदाओं का उद्देश्य विस्तृत व्यवहार्यता रिपोर्ट (डीएफआर) को अंतिम रूप देना है जो कि परियोजना की प्रगति के बारे में जानने के लिए अत्‍यंत आवश्यक है।

सरकार ने निवेश और कोल इंडिया लिमिटेड एवं भेल के बीच संयुक्त उद्यम कंपनी के गठन को मंजूरी दे दी है जिसमें कोल इंडिया लिमिटेड की 51% हिस्सेदारी है। तदनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड की एक सहायक कंपनी बीसीजीसीएल का गठन किया गया है ताकि कोयले से रसायन तैयार करने का कार्य आगे बढ़ाया जा सके।

बीसीजीसीएल भारत में अपनी पहली कोयला गैसीकरण परियोजना की दिशा में निरंतर व्‍यापक प्रगति कर रही है। ओडिशा में महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के लखनपुर क्षेत्र में स्थापित की जाने वाली इस परियोजना ने हाल ही में निविदाएं जारी करने के साथ ही महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर ली है।

***

एमजी/एआर/आरआरएस ...

 

(Release ID: 2030597) Visitor Counter : 53


Read this release in: English , Urdu , Hindi , Tamil , Telugu