शिक्षा मंत्रालय
                
                
                
                
                
                    
                    
                        शिक्षा मंत्रालय ने नीट (यूजी) 2024 परीक्षा में कथित अनियमितताओं की गहन जांच करने की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी
                    
                    
                        
                    
                
                
                    Posted On:
                22 JUN 2024 11:15PM by PIB Delhi
                
                
                
                
                
                
                राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) ने 5 मई 2024 को ओएमआर (पेन और पेपर) मोड में नीट (यूजी) परीक्षा आयोजित की थी।
इस संबंध में कथित अनियमितताओं/धोखाधड़ी/प्रतिरूपण/भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए हैं।
परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए, भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने व्यापक जांच के लिए मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का निर्णय लिया है।
केंद्र सरकार ने सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों के उपयोग को रोकने और उससे संबंधित या प्रासंगिक मामलों के लिए प्रावधान करने हेतु सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 भी लागू किया है।
सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। यह दोहराया गया है कि इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति/संस्था को कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
***
एमजी/एआर/आरपी/डीवी
                
                
                
                
                
                (Release ID: 2030060)
                Visitor Counter : 133