विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) - राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला ने ऊर्जा एवं ऊर्जा उपकरणों पर आधारित एक सप्ताह एक थीम कार्यक्रम आयोजित किया

Posted On: 26 JUN 2024 8:17PM by PIB Delhi

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) अपनी 37 प्रयोगशालाओं में आठ अलग-अलग थीमों में एक सप्ताह एक थीम (ओडब्ल्यूओटी) पर सप्ताह भर की गतिविधियों का आयोजन कर रही है, ताकि क्रियान्वयन के योग्य अनुसंधान से विपणन योग्य/मूल्य-वर्धित प्रौद्योगिकियों/उत्पादों की ओर ले जाया जा सके, प्रौद्योगिकी लाइसेंसिंग को आसान बनाने के लिए हितधारकों से संपर्क बढ़ाया जा सके। लक्षित थीम "ऊर्जा और ऊर्जा उपकरण (ईईडी)" 24-28 जून, 2024 के दौरान नई दिल्ली में ऊर्जा उत्पादन और भंडारण से जुड़े समाधानों के लिए पारंपरिक, गैर-पारंपरिक, टिकाऊ और अभिनव दृष्टिकोणों पर केंद्रित है।

 

वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर)-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला (सीएसआईआर-एनपीएल) भी ओडब्ल्यूओटी:ईईडी कार्यक्रम के अंतर्गत 26 और 27 जून, 2024 को दो-दिवसीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है, जिसमें फोटोवोल्टिक मेट्रोलॉजी, लचीले सौर सेल (सिलिकॉन और पेरोवस्काइट), ऊर्जा गैस (हाइड्रोजन और वैकल्पिक ईंधन) मेट्रोलॉजी और कृषि अपशिष्ट से बायोकोल के क्षेत्रों में तकनीकी शक्तियों और उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। इसमें अनेक विशेषज्ञों की प्रस्तुतियां, उद्योग सम्मेलन, प्रयोगशाला दौरे, कार्य के संदर्भ में सुविधाओं का प्रदर्शन आदि सहित कई कार्यक्रम शामिल होंगे।

 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. सुशील कुमार ने सीएसआईआर-एनपीएल द्वारा ऊर्जा आधारित प्रौद्योगिकी संचालित अनुसंधान का अवलोकन किया। उन्होंने ऊर्जा और ऊर्जा उपकरणों पर सीएसआईआर-एनपीएल के ओडब्ल्यूओटी:ईईडी कार्यक्रम के बारे में भी बताया। सीएसआईआर-एनपीएल के कार्यवाहक निदेशक डॉ. एसआर धकाते ने सौर, बायोमास, हाइड्रोजन पर अक्षय ऊर्जा और प्रौद्योगिकी के महत्व और ग्लोबल वार्मिंग को रोकने की इसकी क्षमता के बारे में बताया। सौर ऊर्जा और बायोमास को बायो-कोल प्रौद्योगिकी में परिवर्तित करने में सीएसआईआर-एनपीएल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि सीएसआईआर-एनपीएल अगले 2-3 महीनों में प्राथमिक संदर्भ सौर सेल कैलिब्रेशन सेवा प्रदान करने जा रहा है। उन्होंने सौर उद्योग को इसका लाभ उठाने के लिए भी कहा। कार्यक्रम में पीवी उद्योग से लगभग 40 प्रतिभागियों और विभिन्न संस्थानों के 80 छात्रों ने भाग लिया। 27 जून, 2024 को हरित ऊर्जा, गैस और बायोमास से बायोकोल पर एक सत्र आयोजित किया जाएगा।

****

एमजी/एआर/आरपी/एसकेएस



(Release ID: 2028908) Visitor Counter : 107


Read this release in: English , Urdu , Hindi_MP , Tamil