सूचना और प्रसारण मंत्रालय

मिन्स्क से मुंबई तक: 18वें एमआईएफएफ में बेलारूसी सिनेमा का उत्‍सव मनाया गया

एमआईएफएफ जैसे मंच देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करते हैं: यूरी अलेक्सेई, डीजी बेलारूस फिल्म

भारतीय फिल्में बेलारूस में लोकप्रिय हैं, हम भारतीय फिल्म निर्माताओं के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं: मुंबई में बेलारूस के सीजी अलियाकसांद्र मात्सुको

Posted On: 20 JUN 2024 7:18PM by PIB Bhopal

18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म उत्सव (एमआईएफएफ) में चार बेलारूसी फिल्मों का एक विशेष पैकेज दिखाया गया, जिसमें भारत और बेलारूस के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के महत्व पर प्रकाश डाला गया। एमआईएफएफ 2024 के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, बेलारूस गणराज्य के राष्ट्रीय फिल्म स्टूडियो 'बेलारूसफिल्म' के महानिदेशक यूरी अलेक्सेई ने एमआईएफएफ द्वारा प्रदान किए गए मंच के लिए अपनी खुशी और प्रशंसा व्यक्त की। मुंबई में बेलारूस गणराज्य के महावाणिज्यदूत अलियाकसांद्र मात्सुको भी मौजूद थे, जिन्होंने इसी तरह की भावनाओं को दोहराया।

यूरी अलेक्सेई ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग और समझ को बढ़ावा देने में एमआईएफएफ जैसे फिल्म समारोहों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि 18वें मुंबई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में विशेष पैकेज के रूप में 4 बेलारूसी फिल्में दिखाई गईं। एमआईएफएफ जैसे मंच देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में सहायक होते हैं।"

यूरी अलेक्सेई ने घोषणा करते हुए कहा कि 'बेलारूसफिल्म' स्टूडियो इस साल अपनी 100वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस मील के पत्थर को उत्सव के रूप में मनाने के लिए, नवंबर 2024 में बेलारूस की राजधानी मिन्स्क में 'लिस्टापैड' नामक एक फिल्म समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसका अर्थ है 'पवित्र युग' इस महोत्सव में डॉक्यूमेंट्री फिल्म, लघु फिल्में, एनीमेशन और नाटक सहित छह अलग-अलग शैलियों की फिल्में दिखाई जाएंगी। उन्होंने कहा, "मैं भारतीय सिनेप्रेमियों को इस फिल्म समारोह में आमंत्रित करना चाहूंगा।"

अलियाक्सांद्र मात्सुको ने बेलारूसी फिल्मों और प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में एमआईएफएफ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "हमने बेलारूसी फिल्मों को प्रदर्शित करने के लिए एमआईएफएफ का अवलोकन किया। चूंकि मुंबई भारतीय सिनेमा का केंद्र है, इसलिए हमारे पास बेलारूसी प्रतिभाओं को दुनिया के सामने पेश करने का एक शानदार अवसर है।" उन्होंने बेलारूस में रिलीज हुई पहली भारतीय फिल्म 'डिस्को डांसर' के बारे में भी याद किया, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया था और बेलारूस में भारतीय फिल्मों की बढ़ती लोकप्रियता के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "बेलारूस के लोग भारतीय सिनेमा में दिखाए जाने वाले नृत्य, संगीत और नाटक का आनंद लेते हैं।"

भारतीय फिल्म निर्माताओं को निमंत्रण देते हुए मात्सुको ने बेलारूस की प्राकृतिक सुंदरता और फिल्मांकन स्थल के रूप में इसकी क्षमता के बारे में चर्चा की। उन्होंने अंत में कहा, "बेलारूस फिल्म-शूटिंग के लिए एक खूबसूरत देश है। हम भारतीय फिल्म निर्माताओं की सुविधा के लिए काम कर रहे हैं और उनके साथ सहयोग करने के लिए तत्पर हैं।"

प्रेस वार्ता में सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए आपसी उत्साह और सांस्कृतिक अंतर को पाटने में सिनेमा की भूमिका पर जोर दिया गया, जिससे भारतीय और बेलारूसी फिल्म निर्माताओं के बीच भविष्य में सहयोग का मार्ग प्रशस्त होगा।

****

एमजी/एआर/एसकेएस/एसएस

 


(Release ID: 2027523) Visitor Counter : 15


Read this release in: English , Urdu , Marathi , Hindi