सूचना और प्रसारण मंत्रालय
azadi ka amrit mahotsav

18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में फैब्रिस कैरी के साथ स्टैनिस्लावस्की के अभिनय रहस्यों पर वर्कशॉप का आयोजन


अभिनय जीवन जीने की तरह है, जिसे हमेशा स्वाभाविक होना चाहिए: फैब्रिस कैरी

प्रविष्टि तिथि: 20 JUN 2024 8:31PM by PIB Delhi

18वें मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (मिफ) में आज अभिनय पर एक अनूठी वर्कशॉप आयोजित की गई, जिसमें “अभिनय कला में स्टैनिस्लावस्की पद्धति के इस्तेमाल” पर ध्यान केंद्रित किया गया। इस कार्यशाला का संचालन फ्रांसीसी-बेलारूसी ग्रुप "दूमां ल प्रिंतो तिएत्रो" के प्रसिद्ध कलात्मक निदेशक फैब्रिस कैरी ने किया।

एक लाइव और इंटरैक्टिव सत्र में कैरी ने रूसी थिएटर जगत की मशहूर हस्ती कोंस्टेंटिन स्टैनिस्लावस्की के जीवन और कलात्मक सफलताओं पर गहराई से चर्चा की। उनकी अनूठी शैली की बुनियादों पर बात की। कैरी ने अभिनय में प्रकृतिवाद के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “अभिनेताओं को हमेशा जीवंत रहना चाहिए। अभिनय जीवन जीने की तरह है।”

पारंपरिक अभिनय के बजाय स्टैनिस्लावस्की द्वारा स्वाभाविक किरदारों को तरजीह देने पर बात करते हुए कैरी ने वो वैज्ञानिक अंदाज़ बताया जो स्टैनिस्लावस्की ने अपनी पद्धति में अपनाया था। कैरी ने कहा, "उन्होंने हमेशा अपने पात्रों में प्रामाणिकता और स्वाभाविकता हासिल करने का लक्ष्य रखा।"

रंगमंच और कला की सार्वभौमिक भाषा पर चर्चा करते हुए कैरी ने कहा, "संचार का मतलब केवल शब्द ही नहीं होते हैं। बल्कि ये इरादे और भावना के बारे में होता है। एक मनोरंजक नाटक हमेशा भाषा और संस्कृति की सीमाओं को पार करता है, दर्शकों से गहरे स्तर पर जुड़ता है।"

अपने दर्शकों को लुभाने हेतु अभिनेताओं के लिए स्वाभाविक और सहानुभूतिपूर्ण बने रहने की जरूरत कैरी ने बतलाई। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक अभिनेता को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा, "एक अच्छे अभिनेता को किसी भी तरह की कठिन या चुनौतीपूर्ण स्थिति का सामना करने के लिए बहुत चौकस रहने की आवश्यकता होती है।"

कैरी ने नवोदित अभिनेताओं को सलाह दी कि दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने के लिए वे अपने परफॉर्मेंस में रचनात्मकता और विशिष्टता लेकर आएं। उन्होंने सुझाव दिया कि "दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए आपको हमेशा कुछ अनूठा, रचनात्मक और असामान्य करने की ज़रूरत होती है।"

इस सत्र में स्टैनिस्लावस्की पद्धति के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई और अभिनय में स्वाभाविकता, सहानुभूति और चौकस होने के महत्व पर जोर दिया गया। मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कलात्मक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और अगली पीढ़ी के अभिनेताओं को प्रेरित करने का एक मंच बना हुआ है।

* * *

एमजी/ एआर/जीबी


(रिलीज़ आईडी: 2027269) आगंतुक पटल : 174
इस विज्ञप्ति को इन भाषाओं में पढ़ें: Marathi , English , Hindi_MP , Urdu